खेल

केएल राहुल की टीम में सूरमाओं का चौंकाने का दम, X फैक्टर बदलेगा किस्मत!

नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) वैसे तो पहली नजर में ढीली टीम नजर आती है, लेकिन इसके बावजूद कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टीम को चैंपियन बना सकते हैं। कई क्रिकेट एक्सपर्ट टीम को कमतर आंक रहे हैं। खासकर केएल राहुल की फॉर्म उतनी अच्छी नहीं है, जिसक कद के वो खिलाड़ी हैं। टीम की कोचिंग गौतम गंभीर के पास है, जो रणनीति मनाने में माहिर हैं। उन्होंने जरूर इस बारे में कोई प्लान किया होगा।

केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स 2022 में तीसरे स्थान पर रही थी। हर किसी के मन में सवाल यह है कि क्या वे इस बार उससे बेहतर कर सकते हैं? तो आइए समझते हैं…

लखनऊ सुपर जायंट्स की ताकत (LSG Strength IPL 2023)
दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, रोमारियो शेफर्ड और मार्कस स्टोइनिस के रूप में ऑलराउंडरों की फौज है। क्विंटन डि कॉक और केएल राहुल के रूप में उनके पास एक विश्वसनीय और विस्फोटक सलामी जोड़ी है। हालांकि, क्विंटन डि कॉक कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं। पावर-पैक बैटिंग लाइनअप का मतलब है कि वे बड़े स्कोर का पीछा कर सकते हैं और साथ ही एक सेट भी कर सकते हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स की कमजोरी (LSG Weakness IPL 2023)
स्पिन गेंदबाजी शेयरों में दमखम नजर नहीं आ रहा है। टीम में रवि बिश्नोई के अलावा उम्रदराज अमित मिश्रा भी हैं। रवि बिश्नोई हाल फिलहाल में कोई खास प्रदर्शन करते नहीं दिखे हैं। बीच के ओवरों में केएल राहुल और निकोलस पूरन हैं, लेकिन इसके बावजूद विकेटकीपिंग कमजोर लगती है।

ये खिलाड़ी टीम के लिए होंगे स्पेशल

  • क्विंटन डि कॉक: वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सफल सीरीज के बाद क्विंटन डि कॉक टीम के लिए खास हैं। उनपर तेज शुरुआत का प्रेशर रहेगा।
  • केएल राहुल: आमतौर पर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान के पास फिर से साबित करने का प्रेशर होगा।
  • मार्क वुड: 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की घड़ी की गति के लिए जाना जाता है। यह उनका सबसे बड़ा हथियार है।
निकोलस पूरन होंगे X फैक्टर (LSG X Factor Nicholas Pooran IPL 2023)
क्विंटन डि कॉक और केएल राहुल के बीच वेस्टइंडीज के मध्य क्रम के आक्रामक बल्लेबाज निकोलस पूरन की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे और स्पिनरों के खिलाफ क्रूरता के लिए जाने जाते हैं। अगर वह चले तो कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं होगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम (LSG squad for IPL 2023)
केएल राहुल (कप्तान), आवेश खान, आयुष बदोनी, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, काइल मेयर्स, अमित मिश्रा, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर) ), रवि बिश्नोई, डेनियल सैम्स, करण शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, जयदेव उनादकत, मनन वोहरा, मार्क वुड, मयंक यादव, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button