खेल
कोहली रिकॉर्ड के लिए खेलने लगे हैं? पूर्व क्रिकेटर ने विराट को याद दिलाईं वो 10 गेंदें

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2023 में जमकर बोल रहा है। वह इस सीजन खेले गए 3 में से अब तक 2 मैचों में अर्धशतक जड़ चुके हैं। कोहली ने अपने आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी अच्छी पारी खेली। लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज साइमन डूल ने विराट कोहली की आलोचना की है। आखिर उन्होंने कोहली की किस बात को लेकर आलोचना की है, आइये जानते हैं।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी पारी की शुरुआत आक्रमक अंदाज से की थी। उन्होंने आते ही बड़े-बड़े शॉट्स लगाना शुरू कर दिए थे, जिसके चलते वह सिर्फ 25 गेंद में ही 42 रन के स्कोर पर आ गए थे। लेकिन इसके बाद अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए यानी 8 रन बनाने के लिए कोहली ने 10 गेंद जाया की। बस यही बात न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी साइमन डूल को खटकी। उनको कोहली का यह धीमा अंदाज एक नजर नहीं भाया। ऐसे में उन्होंने मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा, ‘कोहली ने अपनी पारी का आगाज ट्रैन की तरह किया था, वह बड़े-बड़े शॉट्स लगा रहे थे। लेकिन 42 से 50 रन आने तक उन्हें 10 गेंदें लगी। उनको अपने रिकॉर्ड की चिंता है।’
इंडियन प्रीमियर लीग में यह विराट कोहली का 46वां अर्धशतक था। उन्होंने 44 गेंद में 138 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले। वह ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी चौथे नंबर पर शुमार हैं। विराट कोहली ने अब तक 3 मैच में 82 की औसत से 164 रन बनाए हैं। बहरहाल, आगे आने वाले मैचों में यह देखना जरूरी होगा कि विराट किस इंटेंट के साथ बल्लेबाजी करते हैं।