खेल

ये दोस्ती… अहमदाबाद टेस्ट के लिए इसलिए खास रहा टॉस का सिक्का, दोनों देश बने ऐतिहासिक पल का गवाह

अहमदाबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच अहमदाबाद के श्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज के इस आखिरी मैच को देखने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी स्टेडियम पहुंचे। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और एंथोनी अल्बानीज भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती के 75 साल पूरे होने के जश्न को मनाया। दोनों प्रधानमंत्री सोने का मुलम्मा चढी गोल्फ कार में सवार होकर स्टेडियम के चक्कर लगाए। वहीं मैच से पहले यह कहा जा रहा था कि दोनों टीमों के कप्तान की जगह टॉस के लिए प्रधानमंत्री मैदान पर उतरेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

हालांकि जिस सिक्के से टॉस हुआ वह जरूर खास था। दरअसल अहमदाबाद टेस्ट के लिए टॉस में एक खास सिक्के को इस्तेमाल किया गया। यह सिक्का भारत और ऑस्ट्रेलिया के दोस्ती के 75वीं सालगिरह के लिए खास तौर से मिंटेडे किया गया था। इस सिक्के पर दोनों देशों की दोस्ती से जुड़े प्रतीक था। हालांकि मैच में मैच में टॉस के लिए कप्तान रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ ही मैदान पर उतरे।

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इस मैच में स्मिथ बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरे। बता दें कि जब से अहमदाबाद स्टेडियम के नाम में बदलाव किया गया है उसके बाद से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार यहां टेस्ट मैच खेलनी मैदान पर उतरी है। नाम में बदलाव के बाद टीम इंडिया अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में खेली थी। इस स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है।

भारत के लिए करो या मरो है अहमदाबाद टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। शुरुआत के दो मैचों को जीतकर भारत ने जरूर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखा है लेकिन इंदौर टेस्ट में मिली हार के कारण है मेजबान टीम के सामने अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का की चुनौती मुश्किल हो गई है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम इंदौर टेस्ट में मिली जीत के बाद फाइनल में अपनी जगह को पक्की कर ली है।

वहीं भारतीय टीम अभी पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। ऐसे में अगर WTC के फाइनल में भारत को पहुंचना है तो उसे हर हाल में अहमदाबाद टेस्ट को जीतना होगा। बिना मुकाबले जीते भारत के लिए फाइनल में पहुंचने का समीकरण काफी मुश्किल हो जाएगा। यही कारण है कि चौथा टेस्ट मैच अब टीम इंडिया के लिए करो या मरो का हो गया है।

स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की दमदार वापसी

सीरीज के शुरू को दो मैचों में पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई कर रहे थे। इन दोनों ही मैचों में कंगारू टीम को बुरी तरह से हार मिली थी। हालांकि कमिंस अपने पारिवारिक कारण से वापस स्वदेश लौट गए जिसके बाद इंदौर टेस्ट में स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी गई। स्मिथ के हाथ में कप्तानी आने के बाद टीम ने दमदार वापसी कर के दिखाया।

इंदौर में स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर ऑस्ट्रेलियाई टीम मेजबान पर भारी पड़ी और 9 विकेट से मैच को जीतकर टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button