खेल

इमरान खान की तानाशाही तो देखिए, भारत से मैच में छोटी गलती पर छीन ली सरफराज की कप्तानी

नई दिल्ली: किसी भी खेल में टीम के कप्तान की भूमिका काफी ज्यादा अहम होती है। मैदान में जो भी फैसले टीमें करती हैं उसमें कप्तान के साथ-साथ डग आउट में बैठे टीम प्रबंधन और कोचिंग स्टाफ का भी पूरा हाथ होता है। कप्तान और कोच मैच से पहले टॉस से लेकर हर तरह की परिस्थिति को लेकर रणनीति बनाते हैं। ऐसे में कप्तान मैच के दौरान जो भी फैसला लेता है वह उसी रणनीति के आसपास लेता है।

यही चीज भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका समेत अन्य टीमें भी फॉलो करती हैं। लेकिन पाकिस्तान के साथ ऐसा नहीं है। पाक का कप्तान केवल एक कठपुतली की तरह काम करता है। भले ही मैदान में फैसला टीम के लिए उनका कप्तान लेता हो, लेकिन उसमें चलती पाकिस्तान के वजीरे आलम की ही है। जिसका बड़ा खुलासा हाल ही में एक शो के दौरान पीसीबी के एक्स मीडिया मैनेजर ने किया है। उन्होनें सरफराज अहमद के साथ हुई नाइंसाफी के बारे में खुलकर बताया है।

    पाकिस्तान के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट और पीसीबी के पूर्व मीडिया मैनेजर इकबाल मिर्जा बैग ने एक शो में खुलासा किया कि आखिर कैसे पीएम की सिर्फ एक बात न मानने पर उनकी कप्तानी उनसे छीन ली गई। उन्होनें बताया कि 2019 के विष्व कप में भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए मैच में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने उस समय के टीम के कप्तान सरफराज अहमद से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने को कहा था। लेकिन जब सरफराज टॉस जीते तो उन्होनें गेंदबाजी चुनी।

    जिसके चलते भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 336 रन लगा दिए। ऐसे में पाकिस्तान इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 89 रनों से मुकाबला हार गई। जिससे इमरान खान नराज हो गए और उन्होनें सरफराज से कप्तानी छीन ली। इस पूरे मामले की पुष्टी खुद पाक के खेल पत्रकार इकबाल मिर्जा बैग ने की है। बता दें कि इमरान खान खुद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर रह चुके हैं।


    इसके अलावा बात करें सरफराज की तो वह पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक रहे हैं। उन्होनें पाक को 2006 में अंडर 19 विष्व कप जिताने के साथ-साथ 2017 में चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में भारत को 180 रनों से मात देकर खिताब अपने नाम किया था। वहीं अहमद ने पाक को लगातार 11 द्विपक्षीय सीरीज भी अपनी कप्तानी में जिताई हैं। इकबाल मिर्जा ने शो के दौरान सरफराज खान को बोर्न कैप्टन बताया है।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button