खेल

होटल में भिड़े रूस-यूक्रेन के फुटबॉलर्स, टूटी हड्डियां, नशे की हालत में चले लात-घूंसे

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच बीते एक साल से युद्ध जारी है। इस वॉर का असर अब खेल पर भी दिख रहा है। तुर्किया के होटल में रूस और यूक्रेन के फुटबॉल प्लेयर्स आपस में लड़ भिड़े। झगड़े में कई खिलाड़ियों की हड्डियां टूट गईं। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद रूसी क्लब शिनिक यारोस्लाव और यूक्रेनी क्लब एफसी मिनाज के खिलाड़ी एक ही होटल में ठहरे हुए थे। विवाद तब छिड़ गया जब मिनाज के खिलाड़ी ने होटल स्टाफ के एक सदस्य से बदतमीजी के बाद रूसी प्लेयर पर टिप्पणी की।

यूक्रेनी ट्विटर अकाउंट जोरिया लंदनस्क के अनुसार, ‘रूसी फुटबॉलर नशे में था और बदतमीजी कर रहा था। अपनी घटिया हरकत के लिए माफी मांगने से भी इनकार कर दिया था। जिसके कारण उसे यूक्रेनी फुटबॉलर ने् मुक्का मार दिया। तभी पूरी लड़ाई में दोनों टीम के अन्य प्लेयर्स भी शामिल हो गए। रूसी मीडिया ने दावा किया कि चार शिनिक यारोस्लाव खिलाड़ियों की हड्डियां फ्रैक्चर हो गई। स्थिति को शांत करने के लिए पुलिस को बुलाया गया, जबकि घायलों की देखभाल के लिए एंबुलेंस भी बुलाई गई।


एफसी मिनाज ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर लड़ाई का जवाब दिया। बयान जारी किया गया, ‘लड़ाई का कारण रूसी टीम के फुटबॉल खिलाड़ियों का होटल कर्मचारियों के प्रति अपमानजनक व्यवहार और मिनाज के खिलाड़ियों के प्रति भड़काऊ चिल्लाहट थी।’
रूसी प्रचार मीडिया से इस तथ्य के बारे में जानकारी दी गई कि मिनाज के खिलाड़ियों ने शिनिक खिलाड़ियों को यूक्रेन का राष्ट्रगान गाने के लिए मजबूर किया और खिलाड़ियों को लिफ्ट में पीटा। याद हो कि पिछले साल फरवरी में रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था। तभी से दोनों देशोें के बीच तनाव भरे हालात बने हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button