माही भाई फोन नहीं उठाते, लेकिन उनके 2 मैसेज ने जोश भर दिया, धोनी पर बोले कोहली

बेंगलुरु: महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट के दो बड़े सुपरस्टार हैं। इंडियन टीम में तो दोनों ने 15 साल साथ में क्रिकेट खेली। दोनों ने अपने करियर का टॉप फॉर्म साथ गुजारा। साथ में भारतीट टीम को कई मैच जिताए। कई वर्ल्ड कप, आईसीसी टूर्नामेंट्स बतौर कप्तान-उपकप्तान और कप्तान-मेंटॉर खेले। धोनी और कोहली का ऑन ग्राउंड रिलेशन 2008 से शुरू हुआ, जो माही के 2019 में संन्यास के बाद टूट गया। अब कोहली ने धोनी के साथ 11 साल लंबा ड्रेसिंग रूम अनुभव शेयर किया है।
विराट कोहली ने 15 साल के करियर में भारत के लिए 106 टेस्ट, 271 वनडे और 115 T20I खेले हैं और 25000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं। इस पॉडकास्ट में धोनी के अलावा कोहली ने भारत और आरसीबी के कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल को भी विस्तार से बताया। कप्तानी छोड़कर खुद की टीम में बतौर सीनियर बैट्समैन के रोल में जाने के बारे में बताया।