खेल

माही भाई फोन नहीं उठाते, लेकिन उनके 2 मैसेज ने जोश भर दिया, धोनी पर बोले कोहली

बेंगलुरु: महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट के दो बड़े सुपरस्टार हैं। इंडियन टीम में तो दोनों ने 15 साल साथ में क्रिकेट खेली। दोनों ने अपने करियर का टॉप फॉर्म साथ गुजारा। साथ में भारतीट टीम को कई मैच जिताए। कई वर्ल्ड कप, आईसीसी टूर्नामेंट्स बतौर कप्तान-उपकप्तान और कप्तान-मेंटॉर खेले। धोनी और कोहली का ऑन ग्राउंड रिलेशन 2008 से शुरू हुआ, जो माही के 2019 में संन्यास के बाद टूट गया। अब कोहली ने धोनी के साथ 11 साल लंबा ड्रेसिंग रूम अनुभव शेयर किया है।


आईपीएल से पहले आरसीबी पॉडकास्ट सीजन-2 के पहले ही एपिसोड में पूर्व कप्तान विराट कोहली पहुंचे थे। कोहली ने इस बातचीत में बताया, ‘मेरे पूरे करियर के दौरान अनुष्का के अलावा, धोनी मेरी सबसे बड़ी ताकत रहे, मुझे उनका बड़ा सपोर्ट था। सिर्फ वहीं थे, जो मेरे बचपन के दोस्त, परिवार के अलावा कभी भी मेरे पास होते थे। अगर आप उन्हें किसी दिन फोन करेंगे तो इस बात कि 99 प्रतिशंत संभावना है कि वह कॉल ही नहीं उठाएंगे, क्योंकि वह अपना फोन ही नहीं देखते।’


कोहली आगे कहते हैं, ‘हालांकि ऐसा दो बार हो चुका है, जब उन्होंने मैसेज करके मुझे पूछा कि तुम कब मजबूत वापसी कर रहे हो। बस यहीं से मुझे हिट मिला और मेरी पुरानी फॉर्म वापस आई। धोनी को मैंने हमेशा आत्मविश्वासी, मानसिक रूप से बहुत मजबूत आदमी के रूप में देखा है, जो किसी भी परिस्थिति को सहन कर सकता है। वहां से निकलने का रास्ता खोज सकता है। हमें रास्ता दिखा सकता है। आप मैं जिस दौर से गुजर रहा हूं, माही भाई वहां से निकल चुके हैं।’

विराट कोहली ने 15 साल के करियर में भारत के लिए 106 टेस्ट, 271 वनडे और 115 T20I खेले हैं और 25000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं। इस पॉडकास्ट में धोनी के अलावा कोहली ने भारत और आरसीबी के कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल को भी विस्तार से बताया। कप्तानी छोड़कर खुद की टीम में बतौर सीनियर बैट्समैन के रोल में जाने के बारे में बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button