Banda-शिक्षक संघ का जनपदीय अधिवेशन 27 को :- मेजर मिथलेश (मंडलीय मंत्री)
27 दिसंबर को,संगम इंटर कॉलेज, चिल्ला में शिक्षक संघ का वार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सम्पन्न होगा।

बांदा– आज दिनांक 17 दिसंबर को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में एक आवश्यक बैठक शिक्षक रैनबसेरा, बाँदा में संपन्न हुई। जिसमें जनपद के विभिन्न कॉलेजों से आए हुए शिक्षक प्रतिनिधियों ने सहभागिता किया। विस्तृत विवरण के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आगामी कुछ दिनों में जनपद में जनपदीय पदाधिकारियों का चुनाव होना है जिसकी तिथि और स्थान तय करने के लिये आज बैठक का आयोजन किया गया था।
सर्व सम्मति से लिये गए निर्णय के अनुसार दिनांक 27 दिसंबर 2023 दिन बुधवार को, संगम इंटर कॉलेज,चिल्ला में शिक्षक संघ का जनपदीय वार्षिक अधिवेशन एवं जनपदीय चुनाव सम्पन्न होगा। बैठक में प्रमुख रूप से मंडलीय मंत्री मेजर मिथलेश कुमार पांडेय,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पतिराखन सिंह,जिलाध्यक्ष संतोष द्विवेदी, जिला मंत्री रामचंद्र सोनकर,पूर्व जिला मंत्री अजीत कुमार सिंह,धीरेंद्र सिंह,राहुल द्विवेदी,नीरज शर्मा,अवध किशोर मिश्रा, अशोक कुमार द्विवेदी,अशोक कुमार, जितेंद्र बहादुर सिंह जिला अध्यक्ष व्यावसायिक शिक्षक संघ,सत्येंद्र कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।