सन्त पीपा स्मृति सम्मान से हुई सम्मानित भोली बेन

सन्त पीपा स्मृति सम्मान से हुई सम्मानित भोली बेन
आगर/इंदौर/भोपाल-गत दिवस भोपाल के कुक्कुट भवन में मध्यप्रदेश के वर्ष 2017-18-19 के संस्कृति विभाग के साहित्य अकादमी द्वारा दिए जाने वाले साहित्यिक सम्मान मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक मंत्री ऊषा ठाकुर द्वारा प्रदान किये गए । मध्यप्रदेश के 18 साहित्यकारों को विभिन्न क्षेत्रों में अलग -अलग विधा के लिए सम्मानित किया गया।
जिसमे आगर जिले में जन्मी पूरे प्रदेश से एकमात्र महिला के रूप में सुश्री हेमलता शर्मा भोली बेन को मालवी कृति “मालवी डबल्यो” हेतु संत पीपा स्मृति सम्मान,2018 से सम्मानित किया गया। इस सम्मान में 51 हजार की सम्मान निधि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
यह कि हेमलता शर्मा वर्तमान में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में इंदौर में पदस्थ होकर मालवी बोली को सम्मान दिलाने हेतु प्रयासरत है ।अभी तक हेमलता शर्मा की मालवी भाषा मे 6 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है तथा सोशल मीडिया के माध्यम से निशुल्क आनलाईन मालवी कक्षाएं चलाकर नवपीढ़ी को सिखाने हेतु निरन्तर प्रयास कर मालवी बोली के संरक्षण एवं सवंर्धन हेतु कार्य कर रही है । मालवांचल के लोगों ने इन्हें ‘मालवा की शान’ उपाधि से विभूषित किया है।
मालवी बोली के लिए कार्य करने हेतु इन्हें “भोलीबेन” के उपनाम से पूरे देश भर में जाना जाता है । हेमलता शर्मा की इस उपलब्धि पर उनके परिवार जन, समाज बन्धु सहित अनेक वरिष्ठ साहित्यकार बन्धुओ ने बधाई दी।