राजनीति

बुरहानपुर के ग्राम फोपनार शाहपुर एवं डोईफोडिया मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया

बुरहानपुर के ग्राम फोपनार शाहपुर एवं डोईफोडिया मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान
हितलाभ वितरण कार्यक्रम ग्राम फोफनार, शाहपुर एवं डोईफोड़िया में आयोजित
चिंता की बात नहीं, विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगी सरकार
– वित्त मंत्री श्री देवड़ा
पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया
बुरहानपुर/31 अक्टूबर, 2022/- ‘‘तेरा तुझ पर अर्पण, क्या लागे मेरा‘‘ आपकी सरकार, आपके लिए, आपकी सेवा के लिए है। यह वक्तव्य आज मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत आयोजित हितलाभ वितरण कार्यक्रम में जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहे, वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहें। आज आयोजित हितलाभ वितरण कार्यक्रम ग्राम फोफनार, शाहपुर एवं डोईफोड़िया में मंत्री श्री देवड़ा ने सहभागिता की।
उन्होंने ग्राम फोफनार में आयोजित हितलाभ वितरण कार्यक्रम में मंच से हितग्राहियों को लाभ वितरित किया। आयोजित कार्यक्रम में कल्याणी पेंशन योजना से श्रीमति जागाबाई प्रकाश, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत श्रीमति माधुरी जगताप, आयुष्मान भारत कार्ड से रफीक तड़वी, संबल पंजीयन कार्ड से कार्तिक राजेश भिलावे एवं कु.लक्ष्दा अर्चना हुकमचंद को लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित करते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर मंत्री श्री देवड़ा ने राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर फोफनार स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
उन्होंने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सदैव आपकी सेवा के लिए तत्पर है। शाहपुर हितलाभ वितरण कार्यक्रम में मंत्री श्री देवड़ा ने आश्वासन दिलाया कि, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह करते हुए जिले के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने शाहपुर में खेल मैदान, शमशान घाट, काम्प्लेक्स निर्माण के लिए राशि मांग पर यह बात कही।
इसके साथ ही उन्होंने शाहपुरवासियों के लिए स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर की उपलब्धता की मांग पर एक डॉक्टर को पदस्थ करने के निर्देश दिये। इस उपलक्ष्य पर आजीविका मिशन की दीदीयों द्वारा बनाये गये केले के रेशे से निर्मित उत्पाद उन्हें भेंट किये गये। जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत किये गये कार्यो के लिए मंत्री श्री देवड़ा ने जिला प्रशासन की संपूर्ण टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
शाहपुर कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों द्वारा पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत हितग्राही श्री विनोद एकनाथ, श्री हेमंत चन्द्रशेखर को राशि 20-20 हजार रूपये, श्री शिवलाल पिता भाउराव, श्री पंकज बाडू आमोदे को बीपीएल आदेश,  हबीबा बी शेख बिसमिल्ला को खाद्यान्न पर्ची, श्री भारत मोतीराम, श्री राजेन्द्र बुधसिंग को संनिर्माण कर्मचार मंडल कार्ड, श्री अमीर बुदुन शाह, श्रीमति यशोदा बाई कृष्णा को पेंशन योजना से लाभान्वित किया गया। वहीं श्रीमति कविता अतुल गनेरकर एवं कु.लावण्या मराठे को आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत कार्ड का वितरण भी किया।
ग्राम डोईफोड़िया में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री देवड़ा ने उपस्थितजनों को हितलाभ वितरण करते हुए विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चिंता की बात नहीं है, विकास के लिए जितनी राशि की आवश्यकता पडे़ेगी, सरकार द्वारा उसकी पूर्ति की जायेगी। प्रत्येक पात्र व्यक्ति योजना से लाभान्वित होगा।
आज आयोजित कार्यक्रमों में पूर्व मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनिस, नेपानगर विधायक श्रीमति सुमित्रा कास्डेकर, विपणन बोर्ड उपाध्यक्ष सुश्री मंजू दादू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को, श्री मनोज लधवे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी उपस्थितजनों को अपने संबोधन से लाभान्वित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, सुश्री पूजा दादू, श्री मनोज तारवाला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक दुबे, अतिरिक्त सीईओ श्रीमति रीना चौहान, एसडीएम नेपानगर श्रीमति हेमलता सोलंकी, बुरहानपुर एसडीएम श्री दीपक चौहान, जनपद पंचायत सीईओ बुरहानपुर/खकनार, तहसीलदार व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button