खेल

मुकेश अंबानी ने दो साल से नहीं ली सैलरी, निवेशकों को बनाया मालामाल

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी का आज यानी 19 अप्रैल 2023 को जन्मदिन (Mukesh Ambani Birthday) है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) मार्केट कैपिटल के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी है। मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की सालाना सैलरी 15 करोड़ रुपये है। मुकेश अंबानी की सैलरी करीब 11 साल तक इसी स्तर पर रही है। कोरोना महामारी के दौरान लगातार दो वर्षों तक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने सेलरी नहीं ली है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रिलायंस की बागडोर संभालने के बाद से अपने साथ निवेशकों को भी मालामाल बनाया है।

दान देने में सबसे आगे

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दान देने में भी सबसे आगे रहते हैं। हुरुन की दानदाताओं की लिस्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी भारत के तीसरे सबसे बड़े दानवीर हैं। मुकेश अंबानी ने बीते वर्ष करीब 411 करोड़ रुपये दान दिए थे। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) करीब 104 बिलियन डॉलर की रिलायंस इंडस्ट्रीज चलाते हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी दुनिया के 12वें सबसे अमीर अरबपति हैं।

निवेशकों को बनाया मालामाल

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपने साथ निवेशकों को भी मालामाल बनाया है। मुकेश अंबानी ने जब से रिलायंस की कमान संभाली है, तब से अब तक इसने कई नये कारोबार में एंट्री की है। मुकेश अंबानी ने अपने पिता के निधन के बाद 2002 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमान संभाली थी। इसके बाद से रिलायंस ने काफी ग्रोथ हासिल की है। आज रिलायंस की मार्केट कैपिटल 15.84 लाख करोड़ रु है। साल 2003 में जनवरी माह में रिलायंस का शेयर (Reliance Share Price) करीब 55 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं आज रिलायंस के शेयर 2,353.45 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। इस तरह देखें तो रिलायंस के शेयर ने निवेशकों को 4142 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने 20 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रु लगाए होते तो उनकी वैल्यू आज 42 लाख रुपये से ज्यादा होती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button