Nayanthara ने ‘अन्नपूर्णी’ कंट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी, ‘जय श्री राम’ कहकर मांगी माफी

नयनतारा अभिनीत फिल्म ‘अन्नपूर्णानी’ रिलीज के बाद से ही विवादों में है। फिल्म पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगने लगा है। हाल ही में इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, और फिल्म को नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया था। विवादों को बढ़ता देख नयनतारा ने आरोप लगने के कुछ दिनों बाद माफीनामा जारी किया है। नयनतारा ने कहा है कि उनका और उनकी टीम का इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।
नयनतारा ने मांगी माफी
नयनतारा ने अपनी फिल्म ‘अन्नपूर्णानी’ पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगने के कुछ दिनों बाद माफीनामा जारी किया। अभिनेत्री ने गुरुवार देर रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नेटफ्लिक्स पर फिल्म रिलीज होने के बाद सामने आए विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक बयान जारी किया। अभिनेत्री ने जय श्रीराम से शुरुआत कर नोट में लिखा, ‘एक सकारात्मक संदेश साझा करने के हमारे ईमानदार प्रयास में, हमने अनजाने में ठेस पहुंचाई है। हमें उम्मीद नहीं थी कि पहले सिनेमाघरों में प्रदर्शित सेंसरयुक्त फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा।’
दिल से माफी मांगती हूं- नयनतारा
नयनतारा ने आगे जोड़ा, ‘मेरी टीम और मेरा इरादा कभी भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था, और हम इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हैं। एक ऐसी महिला होने के नाते जो पूरी तरह से भगवान में विश्वास करती है, और देश भर के मंदिरों में अक्सर जाती है, यह आखिरी चीज है जो मैं जानबूझकर करूंगी। जिन लोगों की भावनाओं को हमने ठेस पहुंचाई है, मैं उनसे ईमानदारी से और दिल से माफी मांगती हूं।’
‘अन्नपूर्णानी’ की कहानी
नयनतारा ने बात को जारी रखते हुए आगे कहा, ‘अन्नपूर्णानी के पीछे का उद्देश्य उत्थान और प्रेरणा देना था, न कि संकट पैदा करना। पिछले दो दशकों में, फिल्म इंडस्ट्री में मेरी यात्रा एक ही इरादे से निर्देशित हुई है – सकारात्मकता फैलाना और एक-दूसरे से सीखने को बढ़ावा देना।’ नयनतारा ने फिल्म में अन्नपूर्णानी की मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म एक रूढ़िवादी ब्राह्मण परिवार की एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारत में एक टॉप शेफ बनना चाहती है। लेकिन, उसे अभी कुछ बाधाएं पार करनी हैं। जिनमें से एक उनकी रूढ़िवादी पारिवारिक मान्यताए हैं। फिल्म में कई सीन हैं, जो उनके संघर्ष को दर्शाते हैं।
‘अन्नपूर्णानी’ के किस सीन पर मचा बवाल?
फिल्म में ‘अन्नपूर्णानी’ की एक दोस्त उसे मांस खिलाने की कोशिश करती है। इसी कोशिश में सहपाठी ने भगवान राम का उल्लेख करते हुए दावा किया कि वह भी मांस खाते थे और यह कोई पाप नहीं है। इसी सीन को लेकर बवाल मच गया है, और फिल्म को तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। साथ ही फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से हटाई जा चुकी है। पूर्व शिव सेना नेता रमेश सोलंकी ने फिल्म के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और आरोप लगाया है कि फिल्म ने हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत किया है।