असमदेशराज्य

असम पुलिस ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा के खिलाफ दर्ज किया केस

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के खिलाफ गुरुवार (18 जनवरी, 2024) को असम पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि यात्रा के रूट में बदलाव की वजह से राज्य के जोरहाट शहर में प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक अधिकारी ने बताया, ”यात्रा को अनुमति के अनुसार केबी रोड की ओर जाना था. इसकी बजाय यात्रा को शहर में एक अलग रूट पर ले जाया गया. इससे इलाके में अराजक स्थिति पैदा हो गई. लोगों की अचानक भीड़ के कारण कुछ लोग गिर गए और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.”

पुलिस ने लिया स्वत: संज्ञान

अधिकारी ने कहा, ”जोरहाट सदर पुलिस स्टेशन ने स्वत: संज्ञान लेते हुए यह एफआईआर यात्रा और उसके मुख्य आयोजक के खिलाफ दर्ज की है.” अधिकारी के अनुसार, एफआईआर में उल्लेख किया गया है कि यात्रा ने जिला प्रशासन के मानदंडों का पालन नहीं किया और सड़क सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन किया.

एफआईआर को लेकर कांग्रेस ने हिमंत सरमा सरकार पर वार किया है. विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया ने पीटीआई को बताया कि एफआईआर अनावश्यक बाधाएं पैदा करने की एक चाल है.

सीएम की चेतावनी

इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने भी रूट को लेकर चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा, ”हमने कहा है कि शहरों के अंदर से नहीं जाना है. मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग होम है. ऐसे में जो भी वैकल्पिक रास्ता मांगा जाएगा उसकी अनुमति दे दी जाएगी, लेकिन अगर शहर के अंदर से जाने की जिद्द की जाएगी तो हम पुलिस की व्यवस्था नहीं करेंगे. मैं केस दर्ज कर लूंगा और बाद में दो से तीन महीने की सुनवाई के बाद हम गिरफ्तार कर लेंगे.”

भारत जोड़ो न्याय यात्रा नगालैंड के बाद असम में आज ही पहुंची. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने  शिवसागर जिले में दावा किया कि देश में शायद सबसे भ्रष्ट सरकार और सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री (हिमंत बिस्व सरमा) इस राज्य में है.

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,  ”असम पहुंच कर उतना ही प्यार मिला जितना मणिपुर और नगालैंड के लोगों से मिला था. हमारी इस यात्रा का लक्ष्य आपकी पीड़ा, आपके मुद्दों और आपके साथ हो रहे भयंकर अन्याय को करीब से समझना है.

उन्होंने कहा, ”असम सरकार बीजेपी रूपी नफरत की खाद से उपजी भ्रष्टाचार की फसल है. असम का मुख्यमंत्री हिंदुस्तान का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री है, जिसका सिर्फ एक काम है नफरत की आड़ में जनता का पैसा लूटना. पैसों की ताकत असम के लोगों की शक्ति को कभी हरा नहीं सकती.  हमें इस अन्याय से लड़ कर ऐसा असम बनाना है जहां हर हाथ रोजगार हो और जिसकी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक वैभव सदा संपन्न रहे.”

15 राज्यों से होकर गुजरेगी

राहुल गांधी के नेतृत्व में 6,713 किलोमीटर की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. असम में यह यात्रा 25 जनवरी तक जारी रहेगी और 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button