खेलमनोरंजन

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को लगा झटका, केन विलियमसन हुए बाहर

न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। कीवी टीम ने पहली बार भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के मैदान पर एक नवंबर से खेला जाएगा। लेकिन अब सीरीज जीतते ही न्यूजीलैंड के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। कीवी टीम के धाकड़ खिलाड़ी केन विलियमसन चोटिल होने की वजह से तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

चोटिल हैं केन विलियमसन 

न्यूजीलैंड क्रिकेट की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि केन विलियमसन मुंबई में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए भारत की यात्रा नहीं करेंगे। इससे पहले वह चोटिल होने की वजह से ही शुरुआती दो टेस्ट मैचों में भी नहीं खेले थे। विलियमसन के लिए सतर्क रुख अपनाया जाएगा। न्यूजीलैंड के 28 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेलना है, जिसके लिए वह फिट होने की पूरी उम्मीद करेंगे और अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे। उन्होंने अभी तक न्यूजीलैंड के लिए 102 टेस्ट मैचों में 8881 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक शामिल हैं।

विलियमसन के फिट होने पर कोच हैं आशाजनक

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि केन विलियमसन ने अच्छी प्रगाति की है। अब सतर्क अप्रोज से उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट होने का समय मिलेगा। लेकिन इस समय वह हमसे जुड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि चीजें आशाजनक दिख रही हैं, हमें लगता है कि उसके लिए सबसे अच्छा कदम न्यूजीलैंड में रहना और अपने रिहैबिलिटेशन पर फोकस करना है। इंग्लैंड सीरीज में अभी एक महीना बाकी है इसलिए अभी सतर्क रुख अपनाने से यह सुनिश्चित हो जाएगा कि वह क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट के लिए तैयार है।

मिचेल सैंटनर ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के प्लेयर्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया है। पहले टेस्ट मैच में रचिन रवींद्र ने बेहतरीन शतक लगाया और उन्होंने 134 रनों की पारी खेली। उनकी वजह से ही कीवी टीम पहला मुकाबला बहुत ही आसानी से जीतने में सफल रही। इसके बाद दूसरे टेस्ट में मिचेल सैंटनर ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में कुल 13 विकेट हासिल किए और भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े सिरदर्द बने रहे। उनकी गेंदों को भारतीय खिलाड़ी समझ ही नहीं पाए और आउट हो गए। इन दोनों प्लेयर्स ने अपने दम पर न्यूजीलैंड को सीरीज जिताई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button