खेल

मोहम्मद शमी ने निकाली मर्फी ही हेकड़ी, हवाई फायर से ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट गेंदबाज का उतारा भूत

नागपुर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 177 रन के जवाब में 400 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया ने पहली पारी में 223 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल बताए जाने वाले नागपुर के टर्निंग ट्रैक पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली। इसके अलावा रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने अर्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। खास तौर से निचले क्रम में तो भारतीय बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई दी।

इस दौरान टीम के लिए तेज गेंदबाजी की कमान संभालने वाले मोहम्मद शमी ने भी अपना हाथ साफ कर लिया और निशाना बनाया कंगारू टीम के लिए मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करने वाले टॉड मर्फी को। शमी ने मर्फी को तीन आसमानी छक्के लगाए। शमी ने ये तीनों की छक्के मर्फी के खिलाफ ही लगाए।

शमी ने भारत के लिए 47 गेंद में 37 रनों की तेजतर्रार पारी खेली जिसमें उनके तीन सिक्स के अलावा दो चौके भी शामिल थे। इस दौरान उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी

शमी ने भारत के लिए 47 गेंद में 37 रनों की तेजतर्रार पारी खेली जिसमें उनके तीन सिक्स के अलावा दो चौके भी शामिल थे। इस दौरान उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी

ऑस्ट्रेलिया के लिए मर्फी के नाम मैच में सबसे अधिक विकेट

भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट में टॉड मर्फी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दमदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। मर्फी ने अपनी टीम के लिए 47 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 124 रन खर्च सात विकेट अपने नाम किए। मर्फी टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू भी कर रहे हैं और अपने करियर के पहले ही टेस्ट में उन्होंने धमाकेदार खेल दिखाया।

मर्फी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने दो विकेट अपने किए जबकि अनुभवी स्पिनर नाथन लायन के खाते में सिर्फ एक विकेट आया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button