एक चुटकी सिंदूर की कीमत खूब जानते हैं निक बाबू, प्रियंका की मांग भरकर किया है जन्मों का वादा

प्रियंका चोपड़ा कभी भी अपने हबी निक जोनस के बारे में बात करने का मौका नहीं छोड़ती हैं और उन तरीकों का खुलासा करती हैं जिससे वह उन्हें खास महसूस कराते हैं। वैसे प्रियंका और निक का रिश्ता बहुत प्यारा है। दोनों की आपस की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है। निक और प्रियंका अक्सर कपल गोल्स देते नजर आते हैं। दोनों का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी खूबसूरत फोटोज से भरा हुआ है। हाल ही में प्रियंका ने निक के बारे में एक और मजेदार बात बताई है, जिसपर आपकी भी हंसी छूट जाएगी।
प्रियंका और निक का बॉन्ड
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने यह भी खुलासा किया कि उनके पास निक जोनस (Nick Jonas) के साथ मेल खाने वाला टैटू है और उन्होंने इसके महत्व को समझाया। उसने वोग को एक वीडियो सेगमेंट में बताया, ‘मेरे कानों के पीछे एक चेक और एक बॉक्स है। मेरे पति ने उन्हें अपनी बाहों में रखा है क्योंकि जब उन्होंने प्रपोज किया, तो उन्होंने मुझसे पूछा, कि मैंने उनके सभी बॉक्स चेक किए और क्या मैं एक और चेक करूंगी?’
एक चुटकी सिंदूर की कीमत…
एक्ट्रेस को एक थ्रोबैक फोटो भी दिखाई गई, जिसमें वह अपने पति के साथ हल्के-फुल्के पल शेयर करती नजर आ रही हैं। तस्वीर लेने के बाद निक के साथ शेयर किए गए प्यारे पल का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह होली 2020 है। यह एक हिंदी फिल्म है, जहां वह मेरे पास एक चुटकी सिंदूर लेकर आते हैं और इसे मेरी मांग में डालते हैं और दावा करता हैं मुझे जीवनभर के लिए।’
बेटी मालती का पहला बर्थडे
निक और पीसी साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे। इस कपल ने जनवरी 2022 में सरोगेसी के जरिए बेटी मालती का स्वागत किया। उसी इंटरव्यू में प्रियंका ने खुलासा किया कि उनकी बेटी का जन्म ‘बहुत समय से पहले’ हुआ था, इसलिए उन्हें यकीन नहीं था कि छोटी बच्ची का जन्म होगा। अपने पहले जन्मदिन से कुछ ही हफ्ते पहले मालती ने अपनी पत्रिका की शुरुआत की और प्राउड मां ने सभी को देखने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर कीं।