वित्तीय वर्ष 2023-24 की कंपोजिट ग्रांट नहीं,पंखे/ट्यूबलाइट उक्त कार्य को पूरा करने समयावधि बढ़ाने की मांग।
जिलाधिकारी बांदा को संबोधित ज्ञापन: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ।

बांदा -राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी बांदा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बांदा महोदय द्वारा जारी किए गए आदेश जिसमें दो दिन के अंदर समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रत्येक कक्षा कक्ष में दो दो पंखे एवं दो-दो ट्यूबलाइट लगाने के आदेश के विरोध में ज्ञापन सौंपा ।
जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया की प्रत्येक वित्तीय वर्ष में परिषदीय विद्यालय हेतु छात्र संख्या के हिसाब से कंपोजिट ग्रांट वर्ष भर विद्यालयों में व्यय हेतु प्राप्त होती है। जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की सभी विद्यालयों में व्यय हो चुकी है और वित्तीय वर्ष 2023 24 की अभी तक प्राप्त नहीं हुई । इसी बीच जिला अधिकारी बांदा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रत्येक कक्षा कक्ष में दो-दो पंखे व दो दो ट्यूबलाइट लगवाने का आदेश जारी किया गया । प्रत्येक विद्यालय में औसतन चार कमरे हैं। चार कमरे में दो दो पंखे व दो दो ट्यूब लाइट का खर्च औसतन 15000/20000 आएगा । परिषदीय विद्यालयों में इस समय कोई भी बजट/ धनराशि उपलब्ध नहीं है जिससे यह कार्य दो दिनों के अंदर कराया जा सके ।
अतः प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से निवेदन किया कि इस वित्तीय वर्ष की कंपोजिट ग्रांट आने तक उक्त कार्य को पूरा करने हेतु समय दे।
प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ,उपाध्यक्ष सुधीन्द्र बाबू दीक्षित ,विनोद कुमार शिवहरे, अन्नपूर्णा शुक्ला, कोषाध्यक्ष मनोज सिंह,संगठन मंत्री संतोष कुमार मिश्रा, जिला मंत्री शिखा खरे आदि उपस्थित रहे।