मुख्य समाचार

अब उमराह करना चाहती हैं राखी सावंत, रमजान में रखेंगी रोजे, इस्लाम को लेकर कह दी बड़ी बात

राखी सावंत अपनी निजी जिंदगी की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। शौहर आदिल खान दुर्रानी संग उनका विवाद खूब चर्चा में रहा। अब वो आगे बढ़ चुकी हैं। अपना नया गाना रिलीज किया और दुबई में एक्टिंग ट्रेनिंग सेंटर भी खोला। अब उन्होंने इस्लाम को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने अपनी दिली इच्छा भी जाहिर की है। वो उमराह करना चाहती हैं और रमजान में रोज़े भी रखेंगी। वीडियो में देखिए, उन्होंने और क्या-क्या कहा है।

    उमराह जाना चाहती हैं राखी सावंत

    इस वीडियो में राखी सावंत (Rakhi Sawant Video) कह रही हैं, ‘मैं उमराह जा सकूं और मैं रोज़े अच्छी तरह से करूं। ताकि हमारे पिछले किए हुए सारे पाप मिट जाए। अगर मैं उमराह जाती हूं, रमजान में तो मेरा तो नसीब ही खुल जाएगा। मैंने तो बिल्कुल इस्लाम कुबूल किया है और मैं रोज़े करूंगी, नमाज पढ़ती हूं पांच टाइम की, मैं तो यही कहती हूं कि मेरा कनेक्शन ऊपर वाले से है। खुदा से है। अगर उन्हें लगता है कि तहे दिल से नमाज पढ़ रही हूं, सच्चाई से इस्लाम फॉलो कर रही हूं, तो मेरा उमराह जाना बिल्कुल होगा। सारा कनेक्शन ऊपर से ही होता है।

    यूजर्स बोले- इससे कोई पहला कलमा पूछना प्लीज!

    राखी सावंत के इस वीडियो पर लोग खूब कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘एक नंबर की नौटंकी। इमोशनल के नाम पर अपना व्यू बढ़ाती है और मजहब के नाम पर कितना अच्छा खेलती है। कभी महाराष्ट्रीयन, कभी क्रिश्चियन और अब मुस्लिम धर्म अब पंजाबी को भी अपना लो। मजहब का कितना मजाक उड़ाती है।’ एक और यूजर ने कॉमेंट किया- ‘इससे कलमा पूछना प्लीज।’

    राखी का नया म्यूजिक वीडियो और एक्टिंग ट्रेनिंग सेंटर

    पिछले एक साल से राखी सावंत की जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है। पहले पति रितेश संग उनका रिश्ता टूट गया, फिर आदिल की एंट्री हुई। लेकिन आदिल की वजह से राखी खूब चर्चा में रहीं। कभी राखी कहतीं कि आदिल फोन नहीं उठा रहा है तो कभी बोलतीं कि वो मिलने नहीं आ रहा है। ये सब फिर भी ठीक था, लेकिन हल्ला तब मचा, जब राखी और आदिल के निकाह की खबरें सामने आईं। फिर प्रेग्नेंसी और मिसकैरेज। फिर धोखाधड़ी और चीट करने का आरोप। फिलहाल, आदिल जेल में हैं और इधर राखी आगे बढ़ चुकी हैं। उन्होंने दुबई में अपना एक्टिंग ट्रेनिंग सेंटर ओपन किया है और नया म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हो चुका है।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button