खेल

पाकिस्तान को फिर मिलेगा चैंपियंस कोच का साथ, LSG के दिग्गज को भी दिया बड़ा पद

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पूर्व प्रमुख कोच मिकी आर्थर को सहायक टीम निदेशक नियुक्त करेगा जबकि पूर्व फील्डिंग कोच ग्रांट ब्रेडबर्न पुरुष टीम के प्रमुख कोच बनेंगे। रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गयी है। पाकिस्तान ने भारत को हराकर 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। उस समय मिकी आर्थर ही टीम के मुख्य कोच थे। 2019 वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची। इसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था।


पाकिस्तान के प्रमुख समाचारपत्र डॉन ने खबर दी है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्न मोर्कल के गेंदबाजी कोच बनने की उम्मीद है जबकि एंर्ड्यू पुटिक बल्लेबाजी कोच बनेंगे। मोर्कल अभी आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हैं। टीम के फिजियोथेरेपिस्ट क्लिफ डिकॉन और स्ट्रेंथ एन्ड कंडीशनिंग कोच ड्रिक्स साइमन अपने पद पर बने रहेंगे। छह कोचिंग स्टाफ में से चार न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 अप्रैल से होने वाली घरेलू सफेद गेंद सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगे। हालांकि न्यूजीलैंड के कई बड़े नाम आईपीएल में खेल रहे हैं। इसकी वजह से वह पाकिस्तान नहीं जाएंगे। टॉम लाथम की कप्तानी में न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगा। इस सीरीज में पांच टी20 और इतने ही वनडे होंगे।


पाकिस्तान ने आर्थर के मार्गदर्शन में 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वह लगातार टीम के साथ नहीं रहेंगे। अगले महीने कोचिंग स्टाफ को जानकारी देने के लिए पाकिस्तान का संक्षिप्त दौरा करेंगे और फिर डर्बीशायर के साथ अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए इंग्लैंड लौट जाएंगे। वह वनडे विश्व कप से पहले तैयारी शिविर में लौटेंगे। सकलैन मुश्ताक और शॉन टैट के अनुबंधों का नवीनीकरण नहीं होने के कारण पाकिस्तान पूर्णकालिक कोचिंग स्टाफ के बिना था। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ कुछ दिनों पहले ही टी20 सीरीज खेली थी। उसमें टीम को हार झेलनी पड़ी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button