Priyanka Chopra के इंस्टाग्राम पोस्ट पर बुरी तरह भड़के पाकिस्तानी एक्टर Adnan Siddiqui, जानिए पूरा माजरा

बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा अब ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं। वह इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। वह हाल ही अपने मायके इंडिया आई थीं। बीते दिनों में बॉलीवुड में खुद को साइडलाइन किए जाने को लेकर भी बयान दिया, जिस पर उनकी हिम्मत की खूब तारीफ हुई। लेकिन अब पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने प्रियंका की उनके एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर कड़ी आलोचना की है। अदनान इस बात से भड़क गए हैं कि प्रियंका चोपड़ा ने पाकिस्तानी फिल्म डायरेक्टर शरमीन ओबैद चिनॉय को ‘साउथ एशियन’ बताया है। वैसे, प्रियंका ने अपने इस पोस्ट में शरमीन की तारीफ ही की है। उन्होंने शरमीन को ‘स्टार वॉर्स’ फ्रेंचाइजी की फिल्म डायरेक्ट करने वाली पहली महिला बनने पर बधाई दी थी।
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर शरमीन के लिए लिखी थी ये बात
पाकिस्तानी एक्टर Adnan Siddiqui को हमने दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ में भी देखा है। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के सोशल मीडिया पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए अपनी भड़ास निकाली है। Priyanka Chopra ने इंस्टा्रगाम स्टोरी पर शरमीन की फोटो शेयर की और उन्हें बधाई देते हुए लिखा, ‘स्टार वॉर्स की किसी फिल्म का डायरेक्शन करने वाली पहली महिला… वह एक साउथ एशियन हैं। यह ऐतिहासिक पल है शरमीन ओबैद चिनॉय। मुझे तुम पर बहुत गर्व है दोस्त। तुम्हें ताकत और हिम्मत मिले।’