American Airlines: विमान में सवार यात्री ने बयां किया अपना अनुभव, यात्री ने साझा की खौफनाक तस्वीरें

तल्हासी। अमेरिकन एयरलाइंस का एक विमान हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया. उड़ान के दौरान केबिन का दबाव कम होने के कारण विमान तीन मिनट में 15,000 फीट नीचे चला गया, जिससे विमान में सवार सभी यात्री भयभीत हो गये.
अमेरिकी न्यूज चैनल फॉक्स 35 न्यूज ने फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि विमान नॉर्थ कैरोलिना के चार्लोट से अमेरिका के गेन्सविले जा रहा था.
विमान में सवार यात्री ने बताई अपनी आपबीती
विमान में फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैरिसन होवे सवार थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर अनुभव साझा करते हुए लिखा, ”मैंने कई बार हवाई जहाज से यात्रा की है, लेकिन यह डरावना दृश्य था.” उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें देखा जा सकता है कि विमान के अंदर ऑक्सीजन मास्क लटके हुए हैं. वहीं, कई यात्री मास्क के जरिए ऑक्सीजन ले रहे हैं.
यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत हुई
हैरिसन होवे द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान में ऑक्सीजन मास्क लटका हुआ है और कई यात्री उसकी मदद से सांस लेने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने फ्लाइट क्रू और पायलट की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि फ्लाइट क्रू और पायलट ने यात्रियों को शांत रहने में मदद की।