खेल

अडानी से नाराज हैं UAE के लोग? BOB ब्रांच के बाहर लंबी लाइन का क्या मतलब है?

नई दिल्ली : क्या यूएई (UAE) में लोग लंबी लाइनों में लगकर बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) का अपना अकाउंट बंद करा रहे हैं। लोग गुस्से में हैं, क्योंकि बीओबी के सीईओ ने अडानी ग्रुप को आगे भी लोन देना जारी रखने की बात कही है? सोशल मीडिया पर यह बात वायरल है। लोग एक फोटो शेयर कर रहे हैं। इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है। बता दें कि हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीईओ और एमडी संजीव चड्ढा (Sanjeev Chadha) ने एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि बैंक अडानी ग्रुप (Adani Group) को आगे भी लोन देना जारी रखेगा। चड्ढा ने कहा था कि अडानी ग्रुप के लोन प्रपोजल को मंजूरी दी जाएगी। लेकिन क्या इसलिए यूएई में लोग अपने बीओबी बैंक खाते बंद करा रहे हैं?

22 मार्च को बंद हो जाएगी ब्रांच


सोशल मीडिया पर शेयर हो रही यह बात सिर्फ एक अफवाह है। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से एक बयान जारी किया गया है। इसके अनुसार सोशल मीडिया पर फोटो के साथ शेयर हो रही बात सरासर गलत है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया कि यूएई की Al Ain ब्रांच इस साल 22 मार्च को बंद हो जाएगी।

अडानी का नहीं है कोई लिंक

ब्रांच का बंद होना नेटवर्क को युक्तिसंगत बनाने के लिए पिछले साल लिये गए एक कारोबारी फैसले का हिस्सा है। सुचारू रूप से बैंकिंग सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए सभी अकाउंट्स को यूएई की अबू धाबू ब्रांच में ट्रांसफर किया जा रहा है। जो ग्राहक अपने खाते को बंद करना चाहते हैं, वे 22 मार्च से पहले ऐसा कर सकते हैं।

इसलिए लग रही लाइन

बैंक ने कहा, ‘ग्राहक AI Ain ब्रांच में अपने खातों के संबंध में निर्देश देने के लिए ब्रांच का दौरा कर रहे हैं। बैंक की अल ऐन शाखा के बाहर लाइनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। इनमें कहा गया है कि अडानी ग्रुप को लोन देने के चलते ऐसा हो रहा है। बैंक सोशल मीडिया की इन पोस्ट्स को झूठा और भ्रामक करार देता है।’

सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाह

एक ट्विटर यूजर राजीव त्यागी ने फोटो के साथ लिखा, ‘यूएई में बैंक ऑफ बड़ौदा की अल ऐन ब्रांच के बाहर लोग अकाउंट बंद कराने के लिए लंबी लाइनों में लगे हैं। बीओबी के सीईओ ने कहा था कि वे अडानी को लोन देना जारी रखेंगे। इसके बाद यह हो रहा है। संसद के लिए अपराधियों को चुनने के ये वास्तविक परिणाम हैं…’ वहीं, एक दूसरे यूजर अनवर अली ने कहा, ‘बैंक ऑफ बड़ौदा की यूएई में अल ऐन ब्रांच के बाहर लंबी कतार लगी है। ये पैसा निकालने या जमा करने के लिए नहीं है। यह अडानी स्कैम के बाद अपना अकाउंट बंद करने वालों की लाइन है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button