देश

मेरा सुरक्षा कवच जनता का भरोसा, झूठ से नहीं टूटेगा… संसद में PM मोदी ने विपक्ष को खूब सुनाया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मेरे पास 140 करोड़ देशवासियों के भरोसे का सुरक्षा कवच है जिसे झूठे आरोपों और गालियों से भेदा नहीं जा सकता। भारतीय समाज नकारात्मकता को सहन कर लेता है, पर स्वीकार नहीं करता इसलिए मेरे ऊपर लगाए गए झूठे आरोपों पर देश की जनता कभी भरोसा नहीं करेगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम ने कहा, देशवासियों का जो मोदी पर भरोसा है, वह विपक्ष की समझ से बाहर की बात है। राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, जो अहंकार में डूबे हैं, उन्हें लगता है कि मोदी को गाली देकर ही हमारा रास्ता निकलेगा। कांग्रेस का नाम लिए बिना पीएम ने दुष्यंत कुमार की पंक्तियां पढ़ीं-तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं। कुछ लोग अपने लिए और अपने परिवार के लिए जी रहे हैं, पर मोदी देश के 25 करोड़ परिवारों के लिए जी रहा है। ‘भारत जोड़ो यात्रा’का जिक्र कर पीएम ने कहा, जो हाल में जम्मू-कश्मीर घूमकर आए हैं, वे भी देख सकते हैं कि वहां कितनी आन-बान-शान से घूमा जा सकता है। बता दें कि मंगलवार को लोकसभा में राहुल गांधी ने अडाणी के मुद्दे को लेकर पीएम पर आरोप लगाए थे।

मुझ पर लोगों का भरोसा अखबार की सुर्खियों की वजह से नहीं आया, मैंने देश के लिए पूरा जीवन खपा दिया है। लोग जानते हैं, मोदी संकट में मदद के लिए सामने आया। वे झूठे आरोपों पर भरोसा कैसे करेंगे?
मौके को मुसीबत बनाने का नाम थी UPA सरकार

पीएम ने कहा, यूपीए सरकार का 2004 से 2014 तक का काल सबसे अधिक घोटालों का दशक रहा है। तब देश के हर कोने में लोग असुरक्षित महसूस करते थे। मोदी ने 2जी, सीडब्ल्यूजी घोटालों का जिक्र कर कहा कि वैश्विक मंचों पर भारत की साख इतनी कमजोर हो गई थी कि दुनिया उसकी बात सुनने को तैयार नहीं थी। यूपीए सरकार मौके को मुसीबत में बदलने का पर्याय थी।

सदन की कार्यवाही से हटाया गया राहुल का बयान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को अडाणी मामले को लेकर पीएम पर कई आरोप लगाए थे। उस दौरान दिए गए उनके एक बयान को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया है। सदन की कार्यवाही से महुआ मोइत्रा और निशिकांत दुबे के बयान भी हटाए जाने की बात सामने आई है। इस बीच राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि लोकसभा में प्रधानमंत्री ने जो भी कहा, उसमें सच्चाई नहीं थी। वह उद्योगपति गौतम अडाणी का बचाव कर रहे हैं। संसद भवन परिसर में राहुल ने कहा, अगर अडाणी मित्र नहीं हैं तो यह कह देते कि जांच होगी। शेल कंपनियां और बेनामी संपत्तियां राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय हैं। देश के बुनियादी ढांचे से जुड़ा विषय हैं। ये बहुत बड़ा घपला है। इस पर पीएम ने कुछ नहीं कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button