300 से ज्यादा भारतीयों को लेकर जा रहा विमान फ्रांस में रोका गया, क्या है वजह?

’मानव तस्करी’ के संदेह में फ्रांस ने 300 से अधिक भारतीय यात्रियों को लेकर निकारागुआ (Nicaragua) जा रहे एक विमान को रोक दिया. विमान ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से उड़ान भरी थी. अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. न्यूज एजेंसी AFP ने पेरिस के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के दफ्तर के हवाले से बताया कि यात्रियों के ‘मानव तस्करी का शिकार होने की आशंका’ की गुप्त सूचना मिलने के बाद यह कदम उठाया गया.
फ्रांस में स्थित भारतीय दूतावास ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी है. दूतावास ने बताया, ‘फ्रांसीसी अधिकारियों ने हमें सूचित किया कि दुबई से निकारागुआ जा रहे एक विमान में 303 लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर भारतीय मूल के लोग थे. उन्हें फ्रांसीसी एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है. दूतावास की टीम पहुंच गई है और काउंसलर एक्सेस प्राप्त कर लिया है. हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.’