देश

सिर्फ घर नहीं देते, गृह प्रवेश करवाकर गरीबों की खुशियां दोगुनी करते हैं पीएम मोदी, यूं ही सफल नहीं है PMAY

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पिछड़े और वंचित तबकों को लेकर काफी संवेदनशील रही है। यह सरकार की योजनाओं से साफ झलकता है। गरीब कल्याण की एक ऐसी ही योजना है- प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) जो काफी सफल साबित हो रही है। इसकी कामयाबी की एक बड़ी वजह है पीएम मोदी का इससे व्यक्तिगत लगाव। प्रधानमंत्री गरीबों के लिए बनने वाले मकानों में गृह प्रवेश की रस्म में भी शामिल होते हैं। इससे लाभार्थियों की खुशी दोगुनी हो जाती है। इसी कड़ी में शुक्रवार को गुजरात में होने वाली गृह प्रवेश की रस्म अदायगी में भी पीएम शरीक होने जा रहे हैं। शुक्रवार को 19 हजार घर लाभार्थियों को सौंपे जाएंगे। ध्यान रहे कि पीएमएवाई के तहत अब तक 3 करोड़ घर बन चुके हैं।


● प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल 2023 में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के रीवा में थे। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 4 लाख से ज्यादा लाभार्थियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम का हिस्सा बने।


● पीएम मोदी ने दिसंबर 2022 में त्रिपुरा दौरे के दौरान पीएमएवाई (ग्रामीण और शहरी) के 2 लाख से ज्यादा लाभार्थियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शिरकत की थी।

● प्रधानमंत्री ने अक्टूबर 2022 में धनतेरस के मौके पर मध्य प्रदेश के सतना में पीएमएवाई के करीब 4.51 लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।

● पीएम मोदी ने नवंबर 2024 में दिल्ली के कालकाजी इलाके में गरीबों के लिए बने 3024 फ्लैट्स (EWS Flats) का उद्घाटन किया था। ये फ्लैट्स ‘इन-सीटू स्लम रीहैबिलिएशन प्रॉजेक्ट’ के तहत झुग्गी बस्तियों में रहने वालों के लिए बनाए गए थे। पीएम ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक क्रायक्रम में भूमिहीन कैंप के तहत योग्य लाभार्थियों को चाबियां थमाई थीं।


● प्रधानमंत्री मोदी ने सितंबर 2022 के अपने गुजरात दौरे पर पीएम आवास योजना के तहत 45 हजार घरों के निर्माण की आधारशिला रखी थी।

● पीएम ने मार्च 2022 में मध्य प्रदेश में पीएमएवाई (ग्रामीण) के 5 लाख से ज्यादा लाभार्थियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

● प्रधानमंत्री ने अक्टूबर 2021 में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में पीएमएवाई (शहरी) के 75 हजार लाभार्थियों को उनके घरों की चाबियां सौंपी थीं।

● पीएम नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2024 में मध्य प्रदेश में आयोजित ‘गृह प्रवेशम’ समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिरकत की थी। उस समारोह में पीएमएवाई-ग्रामीण के 1.75 लाख लाभार्थी परिवारों को पक्के मकान दिए गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button