आईटीबीपी के साथ सड़कों पर उतरी पुलीस: कस्बों सहित गांवों में घूमकर निष्पक्ष मतदान करने का दिया संदेश

मन्दसौर:-आगामी विधानसभा निर्वाचन तथा वर्तमान आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने के लिए पुलीस प्रशासन द्वारा भरोसा दिलाया जा रहा है इस भरोसे को और भी मजबूत करने के लिए पुलिस के साथ आइटीबीपी जवान भी आ चुके हैं मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया के कुशल निर्देशन में बुधवार को दलोदा पुलिस द्वारा एसडीओपी सुश्री कीर्ती बघेल के नेतृत्व में दलौदा नगर सहित आसपास के गांव में निष्पक्षता के साथ चुनाव कराने हेतु पैदल फ्लैग मार्च निकाला साथी वाहनों में भ्रमण किया।
निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने का आमजन को संदेश दिया गया एवं शरारतियों को चेतावनी देते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया इस दौरान तलोदा पुलिस थाना प्रभारी संदीप सिंह परिहार के नेतृत्व में तथा आइटीबीपी जवानों द्वारा दलोदा नगर ढूंढो तथा कृष्णरा में पैदल मार्च निकाला तथा आम चुनाव से संवाद के दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना का अंदेशा हो तो तुरंत पुलिस को सूचना करें। तथा अपने आसपास के वातावरण का आप स्वयं भी जागरूकता के साथ ध्यान रखें तथा किसी भी प्रकार की घटना होने पर पुलिस को सूचना देवे।