मध्य प्रदेशराजनीति

भारत विकसित संकल्प यात्रा: देश का इतिहास में महत्वपूर्ण मोड़ पर है 21वीं सदी भारत की सदी होगी-महामहिम राज्यपाल पटेल

मन्दसौर:-मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने सोमवार को मन्दसौर जिले की मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुठोद आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहभागीता की। इस दौरान राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार आपके आंगन तक आई है आप सरकार की योजनाओं का लाभ जरूर उठाएं।
ग्राम सूटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधीगण उपस्थित थे।कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल श्री पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि देश का इतिहास में महत्वपूर्ण मोड़ पर है 21वीं सदी भारत की सदी होगी इसमें हम सब की भागीदारी होगी। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं बताते हुए कहा कि पहले योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों को कार्यालय में जाना पड़ता था लेकिन अब संकल्प यात्रा के माध्यम से अधिकारी स्वयं नागरिकों के पास पहुंचकर आवेदन प्राप्त कर रहे हैं तथा उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से जहां प्रत्येक गरीब के मकान बनाए जा रहे हैं वहीं गरीब व्यक्तियों को निशुल्क 5 लाख तक का इलाज आयुष्मान भारत निरामय योजना के माध्यम से दिया जा रहा है तथा स्व सहायता समूह से जुड़ने के बाद महिलाएं आत्मनिर्भर भी बन रही है
भारत विकसित संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन पर हुए जिसमें स्कूली विद्यार्थियों ने अपने प्रस्तुतिया दी। इस दौरान एक नन्ही बालिका विश्वेश्वरी भट्ट द्वारा कार्यक्रम के दौरान संपूर्ण रामायण पाठ सुनाने पर महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल द्वारा बालिका को पुरस्कृत भी किया गया!
आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि मध्य प्रदेश में 16 दिसंबर में से भारत संकल्प यात्रा जारी है ऐसे जरूरतमंद और पत्र नागरिक जो किन्हीं कर्म से शासन की योजना के हित लाभ से वंचित रह गए हैं उन तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना और उनके जीवन में खुशहाली लाना ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है
इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, जनपद पंचायत अध्यक्ष, ग्राम सरपंच सहित कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, श्री नानालाल अटोलिया सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, पत्रकार मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button