खेल

दुनिया में बढ़ने वाली है गरीबी और भुखमरी, IMF ने घटाया ग्लोबल ग्रोथ रेट का अनुमान, कमजोर देशों की होगी बुरी हालत

नई दिल्ली : इस साल दुनिया में गरीबी (Poverty) और भुखमरी (hunger) बढ़ने का खतरा है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF ने गुरुवार को यह बात कही। आईएमएफ ने साल 2023 के लिए वैश्विक ग्रोथ (Global Growth Rate) का अनुमान भी घटा दिया है। आईएमएफ चीफ ने कहा कि वर्ल्ड इकॉनमी (World economy) के 2023 में 3 फीसदी से भी कम की दर से बढ़ने का अनुमान है। यह पिछले साल के 3.4 फीसदी से काफी कम है। इससे वैश्विक गरीबी और भुखमरी का खतरा बढ़ गया है। आईएमएफ की एमडी क्रिस्टलिना जॉर्जीवा ने कहा कि ग्लोबल ग्रोथ रेट के अगले पांच वर्षों में तीन फीसदी के करीब ही रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा, ‘यह 1990 के बाद से हमारा मध्यम अवधि का सबसे कम ग्रोथ पूर्वानुमान है।’

गरीब देशों की बढ़ेगी कठिनाई

आईएमएफ की एमडी ने कहा कि ग्लोबल ग्रोथ रेट में गिरावट एक गंभीर झटका होगा, जिससे कम आय वाले देशों के लिए कठिनाई बढ़ जाएगी। वैश्विक अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट पिछले साल 3.4 प्रतिशत रही थी।

बढ़ सकती है गरीबी और भुखमरी

जॉर्जीवा ने यह चेतावनी भी दी कि वैश्विक वृद्धि के सुस्त पड़ने से गरीबी और भुखमरी बढ़ सकती है, जो कोविड संकट के कारण पहले ही चुनौती बनी हुई है। उन्होंने इसे एक खतरनाक ट्रेंड बताया। उनकी यह टिप्पणी आईएमएफ और विश्व बैंक की वाशिंगटन में अगले सप्ताह होने वाली सालाना ‘वसंत बैठकों’ से पहले आई है।

इन दो बड़ी समस्याओं पर हो सकती है चर्चा

यह सालाना बैठक ऐसे समय में हो रही है जब दुनिया भर के सेंट्रल बैंक महंगाई पर काबू पाने के लिए प्रमुख ब्याज दरों को बढ़ा रहे हैं। साथ ही इस समय कई उभरती अर्थव्यवस्थाओं में कर्ज संकट भी छाया हुआ है। पाकिस्तान भी इनमें से एक है। कर्ज के बोझ के चलते ये देश ग्रोथ नहीं कर पा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button