बुंदेलखंड आशमा फाउंडेशन के प्राथमिक उद्देश्य-“स्वस्थ्य बुंदेलों से बनेगा समृद्ध व अतुल्य बुंदेलखंड”:-शहाना परवीन (सचिव,आशमा फाउंडेशन)
पूर्व में भी किये गए हैं आगे भी अच्छे से अच्छे स्तर पर आयोजन होगें:-शहाना परवीन (सचिव,आशमा फाउंडेशन)

Banda-जन स्वास्थ्य जागरूकता शिविर- “निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण”:-शहाना परवीन (सचिव,आशमा फाउंडेशन)
ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के आयोजन से,समाज की अशिक्षित/शोषित/संकोची महिला वर्ग सीधे लाभान्वित होती हैं :-नीलम सिंह(MBBS,MS असिस्टेंट प्रोफ़ेसर-रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बाँदा)
बुंदेलखंड आशमा फाउंडेशन के प्राथमिक उद्देश्य-“स्वस्थ्य बुंदेलों से बनेगा समृद्ध व अतुल्य बुंदेलखंड”:-शहाना परवीन (सचिव,आशमा फाउंडेशन)
ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा-आज दिनांक 10/02/2024 को बुंदेलखंड आशमा फाउंडेशन तथा यूनिक हेल्थ केयर हॉस्पिटल अलीगंज बाँदा के संयुक्त तत्वाधान में*एक दिवसीय जन स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाकर बाँदा के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने को लेकर मोटिवेट किया गया तथा शिविर में उपस्थित हुए-101 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं परीक्षण पश्चात् विभिन्न बिमारियों से सम्बंधित रोगों के लिए निःशुल्क औषधि वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि*डॉ. नीलम सिंह जी ( MBBS, MS असिस्टेंट प्रोफ़ेसर – रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बाँदा ),विशिष्ट अतिथि सम्माननीय डॉ. प्रदीप सिंह ( EMO- रानी दुर्गावती मेडिकल बाँदा )*, डॉ. नसीम खान BUMS , श्रीमती खुशबु सिद्दीकी B.Sc. नर्सिंग ( यूनिक हेल्थ केयर हॉस्पिटल बाँदा ) बुंदेलखंड आशमा फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती आशमा खातून,सचिव श्रीमती शहाना परवीन, कोषाध्यक्ष निहाल अहमद,निसार अहमद(अच्छे मिया) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल आयोजन यूनिक हेल्थ केयर हॉस्पिटल बाँदा, रब्बानिया स्कूल के बगल में अलीगंज बाँदा ( उत्तर प्रदेश ) में किया गया।