उत्तर प्रदेशसामाजिक

Banda-मण्डल स्तरीय,दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य शिविर/मेला का आयोजन:-डा० राम औतार (नोडल अधिकारी)

अध्यक्षता आयोध्या प्रसाद सिंह पूर्व राज्य मंत्री उ०प्र० पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास निगम,कार्यकारी अध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड द्वारा किया गया।

पशु मेले में कुल 1767 बड़े, 7830 छोटे पशुओं का पंजीकरण (निःशुल्क) किया गया:- डा० आनन्द कुमार(अपर निदेशक-।।)

1223 सामान्य चिकित्सा,4100 टीकाकरण, 105 बधियाकरण,830 बांझपन चिकित्सा, 346 लघु शल्य चिकित्सा,71 किसान क्रेडिट कार्ड,15 पशुधन बीमा,11 कृत्रिम गर्भाधान किया गया ।

ब्यूरो रिपोर्ट- एन.के.मिश्र

बांदा -आज दिनांक 09.02.2024 को पं० दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य शिविर / मेला मण्डल स्तरीय ग्राम पंचायत चौसड हैलीबरा मैदान विकास खण्ड बिसण्डा जनपद बांदा में आयोजित किया गया। शिविर / मेला की अध्यक्षता आयोध्या प्रसाद सिंह पूर्व राज्य मंत्री उ०प्र० पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास निगम,कार्यकारी अध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड द्वारा किया गया। मेले का आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए जिलाधिकारी बांदा द्वारा विशेष टीम गठित की गयी थी। मेले में नगर पंचायत अध्यक्ष ओरन एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में मण्डल के अन्य जनपदों के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी,उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी / पशु चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मेले में पशुपालन विभाग द्वारा संचालन सभी कार्यक्रमों का अलग-अलग स्टाल लगाकर विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त एन०जी० ओ० ब्रुकस,इण्डिया, आई0सी0आई0सी0आई फाउण्डेशन बायफ द्वारा भी प्रतिभाग कर जानकारी दी गयी।

मेले का प्रारम्भ प्रातः 8:00 बजे से किया गया हैं। अध्यक्ष द्वारा मेले में अपार जन समुदाय की उपस्थिति (पशुपालक ) के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। मेले में पशुओं को बांधने,चारा एव पानी की व्यवस्था की गयी। मेले का सुभारम्भ अध्यक्ष द्वारा पं० दीनदयाल उपाध्याय को मर्ल्यापण एवं दीप प्रवज्जलित कर किया गया ।

मेले में कुल 1767 बड़े, 7830 छोटे पशुओं का पंजीकरण (निःशुल्क) किया गया।जिसमें 1223 सामान्य चिकित्सा,4100 टीकाकरण,105 बधियाकरण,830 बांझपन चिकित्सा,346 लघु शल्य चिकित्सा,71 किसान क्रेडिट कार्ड,15 पशुधन बीमा,11 कृत्रिम गर्भाधान किया गया ।

निदेशालय पशुपालन विभाग उ०प्र० लखनऊ द्वारा नामित नोडल अधिकारी संयुक्त निदेशक डा० राम औतार ने मौके पर निरीक्षण किया। जिसमें समस्त व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। कार्यक्रम में अपर निदेशक-।। पशु पालन विभाग चित्रकूटधाम मण्डल,बांदा डा० आनन्द कुमार,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बांदा डा० एस०के० बैस,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी महोबा डा० जे०पी० सिंह उप निदेशक डा० गोविन्द कुमार यादव एवं डा० राजेन्द्र कुमार उप निदेशक (गायनो०), उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदर बांदा डा० रमेश कुमार सिंह यादव, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी चिकित्सा स्वास्थ्य बांदा डा० आर०एन० उमराव, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी चि०/ स्वा० हमीरपुर डा० एस०पी० तिवारी, डा०अभिषेक कुमार, डा0 सोनम, डा० आशुतोष,डा० सचिन जैन, डा० डी०पी० सिंह, डा० महेन्द्र सिंह, डा० श्रीराम कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

मंच का संचालन डा० गोविन्द कुमार यादव उप निदेशक एवं डा० आर०एन० नामदेव पशु चिकित्साधिकारी द्वारा किया गया । मेला में आये समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं पशुपालकों का डा० महेन्द्र सिंह द्वारा अभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button