पृथ्वी अकेले नहीं, इन क्रिकेटर्स के साथ भी फैंस ने की बदतमीजी, शमी ने तो मुंहतोड़ जवाब दिया था

मुंबई: स्टार इंडियन क्रिकेटर पृथ्वी साव के साथ रेस्टोरेंट के बाहर फैंस ने जमकर बदतमीजी की। मामला हाथापाई और गाली-गलौज तक जा पहुंचा। बाद में पृथ्वी साव की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। पूरा विवाद सेल्फी लेने से शुरू हुआ। वैसे यह कोई पहला मामला नहीं, जब किसी फैन ने अपनी लिमिट क्रॉस की हो या फिर प्लेयर्स से बदतमीजी की हो। विराट कोहली से लेकर मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा जैसे स्टार प्लेयर्स को भी इसी तरह परेशान किया गया है। चलिए एक नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ घटनाओं पर….
रोहित शर्मा
बात तब कि है जब रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान नहीं थे। नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान एक सिरफिरा फैन उन्हें लगातार उकसा रहा था। हिटमैन इस हरकत को इग्नोर कर रहे थे, लेकिन बात न बनती देख उन्होंने बल्ला उठाकर चेतावनी दी और शांति से खड़े रहने को कहा। तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार भी वहीं थे, जिन्होंने बाद में उस आदमी को गाली देकर भगा दिया।
अपने आक्रामक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले विराट करियर के शुरुआती दिनों में एक फैन के साथ भिड़ गए थे। मामला आईपीएल का है, जब ड्रेसिंग रूम की तरह जाते वक्त भीड़ से किसी ने कमेंट किया। नतीजतन, कोहली अपना आपा खो बैठे और उस शख्स को धमकाने लगे। दर्शकों में से किसी ने इसका वीडियो भी बनाया, जो खूब वायरल हुआ था।
मोहम्मद शमी
आमतौर पर शांत रहने वाले इस इंडियन पेसर ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान अपना आपा खो दिया था। पाकिस्तान से 180 रन से हारने के बाद जब टीम इंडिया पवेलियन लौट रही थी तो एक पाकिस्तानी फैन बदतमीजी करने लगा। शमी से अपने देश की बेइज्जती सही नहीं गई और वह उस फैन को सबक सिखाने के लिए वापस लौटे, लेकिन धोनी ने उन्हें शांत करवाया और मामला ठंडा हुआ।
2010 में भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर थी। यहां टकीला नामक पब में आशीष नेहरा, जहीर खान, युवराज सिंह, रविंद्र जडेजा, पीयूष चावला और रोहित शर्मा की भिड़ंत कुछ लोगों से हो गई। हालांकि बाद में युवराज सिंह इस बात से इनकार करते रहे कि पब में कोई मारपीट हुई थी।