खेल

चट्टानों सी ताकत, जज्बातों का तूफान… इन 5 पारियों ने ‘शतकवीर’ पुजारा को बनाया महान

Ind vs Aus 2nd Test: टीम इंडिया के चट्टान कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज से शुरू हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में बेहद खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया। वह भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले सिर्फ 13वें क्रिकेटर बने। इस लिस्ट में महान सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली जैसे नाम हैं। पुजारा फैंस के बीच राहुल द्रविड़ के दूसरे वर्जन के रूप में भी मशहूर हैं। जब भारत को जरूरत पड़ी पुजारा चट्टान की तरह मैदान पर खड़े हुए। आइए देखते हैं उनकी 5 पारियां, जिन्होंने पुजारा को क्रिकेट का पुजारी बना दिया।

    145* vs श्री लंका (कोलंबो टेस्ट 2015)

    टीम इंडिया कोलंबो टेस्ट में मुश्किल में फंसी थी। एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे। 180 रन तक पहुंचते-पहुंचते 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। ओपनिंग करने उतरे पुजारा ने पारी के अंत तक मोर्चा संभाले रखा और मेजबान गेंदबाजों की जमकर खबर ली। पुजारा को छोड़कर भारतीय बल्लेबाजों में कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया था। अंत में अमित मिश्रा ने उनका साथ निभाया और 8वें विकेट के लिए 104 रन जोड़े। इससे टीम का स्कोर 312 पहुंचा गया। भारत ने यह मुकाबला 117 रन से अपने नाम किया। विनिंग पारी के लिए पुजारा मैन ऑफ द मैच बने।

    ​202 vs ऑस्ट्रेलिया (रांची टेस्ट 2017)

    बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी 2017 के रांची टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्मिथ और मैक्सवेल के शतक की बदौलत पहली पारी में 451 रन ठोक दिए। जवाब में भारत के लिए पुजारा ने गजब की बैटिंग की और 525 गेंदों की पारी खेल दोहरा शतक (202) जड़ा। 21 चौके जड़े और ऋद्धिमाना साहा के साथ (117) 199 रन की पार्टनरशिप की। भारत ने पहली पारी में 603 रन बनाते हुए 152 रन की लीड ली। बैटिंग पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 204/6 पर पारी घोषित की। मैच ड्रॉ रहा। पुजारा को मैन ऑफ द मैच बने।

    ​132* vs इंग्लैंड (साउथहैम्पटन टेस्ट 2018)

    इंग्लैंड के दौरे पर भारत मुश्किल में था। चौथे टेस्ट में इंग्लैंड पहली पारी में 246 पर ऑल आउट हुई, लेकिन भारत के लिए विराट कोहली (46 & 58) और पुजारा (132 & 5) के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका। पहली पारी में भारत 195 रन जोड़ने तक 8 विकेट गंवा चुका था। अंत में पुजारा ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर पारी संभाली और भारत को 273 तक पहुंचाया। भारत ने 27 रन की बढ़त ली। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने भारत के सामने 246 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन दूसरी पारी में पुजारा फेल हुए तो तबाही मच गई और भारत यह मैच 60 रन से हार गया।

    123 vs ऑस्ट्रेलिया (एडिलेड टेस्ट 2018)

    इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया ने कभी भी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती थी। पहले टेस्ट में ही शतक जड़कर पुजारा ने अपने इरादे साफ कर दिए। इंग्लैंड से मिली हार दर्द देने वाली थी तो टीम इंडिया घायल शेर की तरह पलटवार करना चाहता था। पुजारा ने 123 रन बनाए। उन्होंने टीम इंडिया का स्कोर 250 तक पहुंचाने में खास भूमिका अदा की। दूसरी पारी में पुजारा ने 71 रन ठोके और भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 322 रन का लक्ष्य दिया। भारत ने यह मैच 31 रन से अपने नाम किया और पुजारा प्लेयर ऑफ द मैच बने।

    193 vs ऑस्ट्रेलिया (सिडनी टेस्ट 2019)

    ऑस्ट्रेलिया दौरे का आखिरी टेस्ट था और भारत 2-1 की बढ़त के साथ सिडनी पहुंची थी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और धमाकेदार अंदाज में 622/7d रन ठोक डाले। पुजारा ने 22 चौकों की मदद से 193 रन ठोके थे। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रन पर सिमट गई तो भारत ने फॉलोऑल खिलाया। हालांकि, यहा बारिश की वजह से कंगारू टीम टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफल रही, लेकिन भारत को इतिहास रचने से नहीं रोक पाई। भारत ने पहली बार कंगारूलैंड में (2-1) से टेस्ट सीरीज अपने नाम की और पुजारा इस मैच में भी मैन ऑफ द मैच बने। 3 शतक ठोकने वाले पुजारा मैन ऑफ द सीरीज भी बने। 2020-21 में भारत ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में वह कारनामा फिर दोहराया।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button