मुख्य समाचार

राम मिलाई जोड़ी… ओरी और उर्फी जावेद को साथ देख लोगों ने खींची टांग, छिपकली सुन झल्लाईं एक्ट्रेस

टीवी एक्ट्रेस और फैशन मॉडल उर्फी जावेद एक बार फिर लाइमलाइट में हैं। शुक्रवार शाम को उर्फी जावेद मुंबई में ‘डिस्को डांसर- द म्यूजिकल इवेंट’ में पहुंची थीं, जिसे एक्टर सुनील शेट्टी ने होस्ट किया था। इस इवेंट में उर्फी जावेद, ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी के साथ पोज देती नजर आईं। ओरी को भला अब कौन नहीं जानता। वह नीसा देवगन, जान्हवी कपूर से लेकर सारा अली खान और यहां तक क‍ि अंबानी परिवार की होने वाली बहू राध‍िका मर्चेंट के भी बेस्ट फ्रेंड हैं। अक्सर स्टारकिड्स की पार्टी में ओरी महफिल लूटते हैं। अब ओरी के साथ उर्फी जावेद को देख इंटरनेट पर बवाल मचना तो तय था। आइए दिखाते हैं उर्फी जावेद और ओरी की तस्वीरें और वीडियो।

‘डिस्को डांसर- द म्यूजिकल इवेंट’ में Uorfi Javed ब्लैक आउटफिट में नजर आईं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने सिर पर ताज और गले में छिपकली वाला नेकलेस कैरी किया। उर्फी के लुक को देख पपाराजी उनकी तारीफ करने लगे। एक ने कहा कि ‘माशाल्लाह’ तो किसी ने कहा कि ‘आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं।’

ओरी ने उड़ाया उर्फी जावेद का मजाक

इस दौरान भीड़ में से एक ने Uorfi Javed को ‘छिपकली’ कह दिया। तभी एक्ट्रेस तुरंत झल्ला पड़ीं कि ‘आखिर किसने छिपकली बोला।’ हालांकि वह मजाक में सभी पपाराजी से हंसी ठिठोली कर रही थीं। इस दौरान Orry ने भी उर्फी जावेद के साथ मस्ती की और कहा, ‘छिपकली छिपकली।’

ओरी और उर्फी ने दिए साथ में पोज

ओरी का पूरा नाम Orhan Awatramani है। वह Disco Dancer इवेंट में बेहद कूल अंदाज में पहुंचे। ओरी और उर्फी ने साथ में खूब पोज दिए। इंस्टाग्राम वीडियो पर यूजर्स के फनी रिएक्शन भी देखने को मिले। एक ने लिखा, ‘इनकी जोड़ी बढ़िया है, दो कार्टून एक साथ।’ वहीं, एक अन्‍य ने लिखा, ‘सच में! दोनों साथ में खूब जम रहे हैं, इनकी जोड़ी मस्त है।’

कौन हैं ओरी?

आजकल सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद के अलावा कोई और सुर्खियां बटोर रहा है तो वह हैं ओरी। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। हर स्टारकिड्स की पार्टी में वह लाइमलाइट चुराते हैं। बेहद कूल दिखने वाले ओरी रिलायंस कंपनी में स्पेशल प्रोडक्ट मैनेजर हैं। वैसे एक इंटरव्यू में ओरी ने खुद को सॉन्ग राइटर, फैशन डिजाइनर और सिंगर भी बताया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button