Anupam Kher की फ्लाइट में राम नाम की गूंज, हुआ कीर्तन, सनातन फ्लैग लिए दिखे पैसेंजर्स, देखें वीडियो

नई दिल्ली: अनुपम खेर तमाम राम भक्तों के साथ अयोध्या में हैं, जहां वे 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे. उन्होंने ताजा वीडियो में राम भक्तों के साथ हवाई जहाज की यादगार यात्रा की झलक दिखाई, जिसमें वे लोगों के साथ जय श्री राम के नारे लगाते हुए रोमांचित हो रहे हैं.
https://twitter.com/AnupamPKher/status/1749007791753461800?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1749007791753461800%7Ctwgr%5E136b6a8b39b5e41d8d395332c2b954f856148e27%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbollywood-anupam-kher-shares-video-of-inside-flight-passengers-chant-jai-shree-ram-23634855.html
अनुपम खेर ने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘सब राम भक्तों के साथ मैं अयोध्या पहुंच गया हूं. हवाई जहाज में कमाल की भक्ति का वातावरण था. कीर्तन, राम जी की जय जय की गूंज. वाह! हम धन्य हैं. हमारा देश धन्य है! जय श्री राम!’ दिग्गज एक्टर का वीडियो वायरल हो गया है, जिस पर तमाम लोग कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर ‘जय श्री राम’ लिखकर अपनी खुशी जता रहे हैं, तो कुछ उनकी आलोचना कर रहे हैं.
अनुपम खेर की पिछली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जिक्र करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘आप दर्शन करने हवाई जहाज से जा रहे हो, फिर क्यों कश्मीरी पंडितों के दुख-दर्द की बातें करते हो? पैदल जाते या आम यात्रियों की तरह जाते, जो भेड़-बकरियों की तरह ट्रेन से जा रहे हैं. आपने क्या त्याग किया है?’ दूसरा यूजर एक्टर के स्वागत में लिखता है, ‘हमारे शहर में आपका फिर से स्वागत है. जय श्री राम.’ अनुपम खेर लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे आगे ‘कुछ खट्टा हो जाए’, ‘मेट्रो इन दिनों’, ‘मुंगीलाल रॉक्स’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. वे 530 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.