उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

दुष्कर्म पीड़िता ने लगाई गुहार- रेप के आरोपी ससुर-जेठ को पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार, पति ने भी साथ छोड़ा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि कम दहेज लाने पर ससुर और जेठ ने उसका रेप किया. पति ने भी इस काम में पिता और भाई का साथ दिया. कुछ दिन बाद पति सऊदी अरब चला गया. वीडियो करके ऑनलाइन अश्लील हरकतें करने को कहता. अब महिला की शिकायत पर पुलिस ने रेप सहित अन्य धाराओं में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, सराय अकिल थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि मेरा निकाह साल 2012 में गुलजार वारिस पुत्र इस्लाम वारिस से हुई थी. महिला ने आगे कहा कि मेरे पिता ने हैसियत के मुताबिक निकाह में दहेज दिया था. ससुराल आई तो शुरुआत में सब ठीक था. मगर, धीरे-धीरे ससुरालवालों की ओर से कम दहेज लाने पर ताने मिलना शुरू हो गए.

‘ससुर-जेठ ने किया रेप’

महिला ने बताया कि मुझे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा. ससुरालवाले दुर्व्यवहार करने लगे. महिला ने कहा कि ससुर इस्लाम वारिस और जेठ मोहम्मद मूसा ने मेरा रेप भी किया. जब मैंने इसके बारे में पति को बताया तो पति ने तलाक देने की धमकी दी. वह भी मेरे साथ अप्राकृितक तरीक से शरीरिक संबंध बनाने लगा. अक्सर दूसरी कर लेने की धमकी देता.

5’पति ऑनलाइन करता अश्लील हरकतें’

महिला ने आगे कहा कि कुछ दिन बाद शौहर काम करने के लिए सऊदी अरब चला गया. वीडियो कॉल करके ऑनलाइन अश्लील हरकतें करता था. जब मैं विरोध करती तो तलाक की धमकी देता था. महिला ने कहा कि मेरी 2 बेटियां हैं, इसलिए मैं मर भी नहीं सकती थी. बच्चियों के लिए सब कुछ बर्दाश्त करती रही. मगर, अब बर्दाश्त से बाहर है.

‘ससुर ने की जान लेने की कोशिश’

पीड़िता के मुताबिक, वह ससुराल छोड़कर बच्चियों को साथ लेकर मायके में रह रही है. 16 जनवरी 2023 को दोनों परिवारों के बीच समझौता हुआ. मैं फिर से ससुराल पहुंची. 1 जून 2023 को ससुर ने मेरे कमरे में रखा टीवी और दूसरा सामान तोड़ दिया. साथ ही लाइसेंसी बंदूक निकालकर मेरी जान लेने की कोशिश की.

पीड़िता ने बताया कि मैं किसी तरह जान बचाकर दोनों बेटियों को लेकर चौकी के लिए दौड़ी. इतनी घबराई हुई थी कि चप्पल पहनना भी भूल गई थी और बिना दुप्पटे के घर से निकल आई थी.

चौकी के रास्ते में जेठ मूसा,अब्दुल रहीम, ननद मरजीना और एक अन्य युवक ने मुझे पड़कर जबरदस्ती कार में बैठा लिया. ससुराल लाकर कमरे में बंद कर दिया. धमकी देने लगे कि पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती. मायके वालों की मदद से सराय अकिल थाना पहुंची वापस पहुंची थी.

सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी के धारा 498A, 376D, 323, 504, 506, 427 के तहत केस दर्ज किया है. महिला के पति गुलजार वारिस, ससुर इस्लाम वारिस, जेठ मूसा, अब्दुल रहीम, ननद मरजीना, सास नसीम बानो और अब्दुल रशीद नाम के व्यक्ति के बेटे को नामजद किया है.

केस किया है दर्ज, मामले में कार्रवाई जारी: एएसपी

मामले में एएसपी समर बहादुर का कहना है कि थाना सराय अकिल में महिला ने ससुराल पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दहेज मांगने और रेप किए जाने की बात भी बताई गई है. केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button