मुख्य समाचार

मंच पर रवीना टंडन ने एक्स बॉयफ्रेंड अक्षय कुमार की दिल खोलकर की तारीफ, लोग बोले- ये क्या देख लिया हमने, असंभव!

एक वक्त था जब 90 के दशक में अक्षय कुमार और रवीना टंडन सीरियस रिलेशनशिप में थे। अखबार और फिल्म मैगजीन में इन दोनों के किस्से सुर्खियों में रहा करते थे। ब्रेकअप के लंबे समय बाद दोनों एक बार फिर साथ दिखे हैं। दोनों एक-दूसरे से चिट चैट करते हुए कैमरे में कैप्चर हुए हैं।


मुंबई में बीती रात रविवार को आयोजित एक इवेंट में फिल्मी सितारों की भीड़ जुटी थी। इस इवेंट को अटेंड करने के लिए रवीना टंडन और अक्षय कुमार भी पहुंचे थे। इस इवेंट के कुछ वीडियो क्लिप और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में हैं जिनमें दोनों साथ बातें करते दिख रहे हैं। इन्हें एकसाथ देखकर सितारों के फैन्स काफई क्रेजी होते दिख रहे हैं।


मंच पर रवीना ने अक्षय की जमकर की तारीफ

जो वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हैं उनमें दोनों स्टेज पर साथ नजर आ रहे हैं। रवीना अक्षया की तारीफ करती दिख रही हैं। वह कह रही हैं- 90 के दश्क में एक कम्प्लीट रॉकस्टार, जो आज भी रॉकस्टार है और जो हमेशा रॉकस्टार रहेगा।

दोनों को साथ देखकर लोगों ने कहा- असंभव

इसके अलावा रवीना और अक्षय का एक और वीडियो खूब चर्चा में है जिसमें दोनों आसपास बैठे हुए और एक-दूसरे से खूब बातें करते दिख रहे हैं। लोगों ने दोनों को साथ देखकर उनके वीडियो पर ढेर सारे कॉमेंट्स भी किए हैं। एक ने कहा- ये क्या देख लिया, असंभव। एक अन्य ने कहा- सच में अच्छा लगा देख के, अपने पुराने दिनों को याद कर रहे होंगे दोनों। एक अन्य ने कहा- प्रैक्टिकली इसको कहते हैं आगे बढ़ना। एक ने लिखा- मुझे लगता था कि वे एक-दूसरे से न बात करे हैं नो एक-दूसरे का चेहरा ही देखना पसंद करते हैं।

अपनी पास्ट लाइफ के बारे में रवीना ने कही थी ये बात

हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में रवीना ने अपनी पास्ट लाइफ के बारे में बातें की थी। उन्होंने कहा था कि उन दिनों मीडिया में जो कुछ उनके लिए छपता था उसे पढ़ने से वह पूरी तरह बचती थीं। उन्होंने कहा था कि जब वह उनकी लाइफ से निकल गईं तो वो किसी और को डेट करने लगी थीं और अक्षय भी किस और को डेट करने लगे थे इसलिए किसी तरह की ईर्ष्या की गुंजाइश ही नहीं थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button