खेल

क्रिस गेल और डिविलियर्स के लिए RCB करने जा रही है यह खास, 26 मार्च को दुनिया देखेगी

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल द्वारा पहनी गई जर्सी के नंबर को ‘रिटायर’ करने का फैसला लिया है। इन दोनों महान क्रिकेटरों को आरसीबी की टीम 26 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम के ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल करेगा। आरसीबी ने ट्वीट किया, ‘जर्सी नंबर 17 और 333 को हमेशा के लिए ‘रिटायर’ (अलविदा) कर दिया जाएगा जब एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल्स को आरसीबी के ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया जायेगा।’

जर्सी नंबर 17 पहनने वाले डिविलियर्स आरसीबी के लिये 11 सत्र (2011 से 2021) तक खेले थे जिन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 156 मैचों में 4,491 रन बनाए हैं। उन्होंने नवंबर 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। वहीं 333 नंबर की जर्सी पहलने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज गेल सात सत्र तक आरसीबी के लिए खेले थे। उन्होंने 2013 आईपीएल सत्र में 16 मैचों में 708 बनाए थे।

    आरसीबी नहीं जीत पाई है एक भी आईपीएल ट्रॉफी

    इंडियन प्रीमियर लीग में आरसीबी हमेशा से एक मजबूत मानी जाती रही है। हालांकि कई बड़े-बड़े नाम होने के बावजूद आरसीबी की टीम एक बार फिर आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई। कई मौकों पर टीम फाइनल में पहुंची है लेकिन हर बार उसे निराशा ही हाथ लगी।

    आरसीबी की टीम सबसे पहली बार अनिल कुंबले की कप्तानी में 2009 में फाइनल में पहुंची थी। इस फाइनल में टीम को डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा थी। इसके बाद टीम 2011 आईपीएल में फिर फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन इस बार भी उसे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उप विजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा था।

    इसके बाद टीम साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल में भिड़ी। यहां भी टीम को करारी मिली थी। ऐसे में फाफ डुप्लेसी की कप्तानी मे आईपीएल 2023 में आरसीबी की कोशिश होगी कि वह अपना पहला आईपीएल का खिताब जीते।


    आईपीएल 2023 में मुंबई से आरसीबी की पहली भिड़ंत

    इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबले से हो रही है। वहीं आरसीबी की टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल से मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से करेगी।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button