खेल

नोएडा के बकायेदार बिल्डरों से वसूली शुरू, वसूले जाएंगे 500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा

नोएडा: सरकार का पैसा पचाना खेल नहीं है। हो सकता है कि सरकार कुछ समय के लिए इस पर ध्यान नहीं दे। लेकिन, सरकार जब ध्यान देती है तो फिर पूरा बकाया सूद समेत वसूल लिया जाता है। ऐसा ही कुछ नोएडा के बकायेदार बिल्डरों के साथ होने वाला है। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट प्राधिकरण के करीब 500 करोड़ रुपये के बकाये की वसूली के लिए आज से अभियान शुरू कर दिया है।

जिलाधिकारी की है पहल

गौतमबुद्ध जिले के जिलाधिकारी का पिछले महीने कार्यभार संभालने वाले मनीष वर्मा ने यह पहल की है। उन्होंने बीते गुरुवार को ही कहा था कि उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) का बकाया जिन बिल्डरों पर है, उन्हें राशि का भुगतान करने का मौका देने के लिए अगले दो दिन मुनादी कराई जाएगी। बिल्डरों को पूरा वक्त दिया जाएगा कि वे बकाये का भुगतान कर दें। यदि ऐसा नहीं होता है तो फिर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी।

खरीदारों का पैसा नहीं लौटाए तो खैर नहीं

जिलाधिकारी ने कहा है कि गौतम बुद्ध जिले के फ्लैट खरीदारों का पैसा नहीं लौटाने वाले बिल्डरों के खिलास सख्त कार्रवाई होगी। मई 2018 से यूपी रेरा बिल्डरों के खिलाफ वूसली प्रमाण पत्र (RC) जारी कर रहा है। वर्मा के मुताबिक जिला प्रशासन के पास यूपी रेरा की ओर से जारी की गई 503 करोड़ रुपये की 1,705 आरसी है। अब बकाएदार बिल्डरों के घर और दफ्तर पर जाकर मुनादी कराई जाएगी। जिलाधिकारी का कहना है कि मुनादी में ढोल बजाकर बिल्डरों का नाम, यूपी रेरा की आरसी और बकाया धनराशि समेत अन्य जानकारी दी जाएंगी। साथ ही बिल्डरों के दफ्तर और घर के बाहर नोटिस चस्पा किया जाएगा।

बकाया जमा नहीं कराया तो कुर्क होगी संपत्ति

मुनादी के माध्यम से पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी बिल्डर के बकायेदार होने की जानकारी दी जाएगी। जिलाधिकारी के मुताबिक बिल्डर के के प्रोजेक्ट ही नहीं, आसपास में भी मुनादी कराई जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि बकायेदार बिल्डर पैसा जमा करवा दें, अन्यथा उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की जाएगी।

दो दिन चलेगा बड़े स्तर पर अभियान

जिलाधिकारी का कहना है कि शुक्रवार और शनिवार, दो दिन बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। आज से दादरी और सदर तहसील की 30 से अधिक टीमें बिल्डरों के घर और कार्यालयों पर जाकर मुनादी कर रही हैं। कुछ बिल्डर दिल्ली और हरियाणा के शहरों में रहते है। ऐसे बिल्डरों के खिलाफ भी अभियान शुरू किया जाएगा। दिल्ली और हरियाणा में रहने वाले बकायेदार बिल्डरों के घरों और कार्यालयों पर जाकर मुनादी कराई जाएगी। इसमें स्थानीय प्रशासन, नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मदद ली जाएगी।

यूपी रेरा मई 2028 से जारी कर रहा है आरसी

गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी के मुताबिक मई 2018 से ही यूपी रेरा आरसी जारी कर रहा है। तब से अब तक 4,571 आरसी गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन को मिल चुकी हैं। जो 1,728 करोड़ रुपये की है। इनमें से 344 करोड़ रुपये की 724 आरसी में खरीदारों और बिल्डर के बीच समझौता हो गया, जिस कारण इन्हें लौटा दिया गया।

कहां है कितने बकायेदार बिल्डर

जिलाधिकारी के मुताबिक दादरी तहसील में 73 बकायेदार बिल्डर हैं। इनके पास यूपी रेरा की 1,325 आरसी का 487 करोड़ रुपये बकाया है। सदर तहसील में 28 बिल्डरों की 380 आरसी हैं। इसकी राशि 129 करोड़ रुपये बनती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button