खेल

मार्केट खुलते ही 10% उछल गया Indiabulls Housing Finance का शेयर, अभी जा सकता है काफी ऊपर

पॉजिटिव वैश्विक संकेतों से बुधवार को ब्रॉडर मार्केट में भारी लिवाली देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सेज का प्रदर्शन बेचमार्क इंडेक्सेज से बेहतर दिखाई दे रहा है। निफ्टी 500 (Nifty 500) में शामिल शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। भारी वॉल्यूम के साथ यह शेयर शुरुआती घंटे में 10 फीसदी से ज्यादा उछल गया। टेक्निकली यह शेयर एवरेज से अधिक वॉल्यूम के साथ अपने 31 हफ्ते के लंबे कंसोलिडेशन से बाहर निकल गया है। यह सभी जरूरी मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है और इसके 20 दिन के मूविंग एवरेज में स्ट्रॉन्ग बाइंग इंटरेस्ट दिख रहा है। यह इसमें पॉजिटिविटी का संकेत है।
साथ ही इस स्टॉक ने गोल्डन क्रॉसओवर के करीब पहुंच गया है जो लॉन्ग पीरियड के लिए बुलिश माना जाता है। शुरुआती एक घंटे के कारोबार में दो करोड़ से अधिक शेयरों की खरीदफरोख्त हुई जो इसका कई दिनों का रेकॉर्ड है। प्राइस में तेजी के साथ-साथ 14 दिन की अवधि का RSI और OBV जैसे टेक्निकल पैरामीटर्स भी हायर लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं। अभी यह शेयर एनएसई पर 151 रुपये से ऊपर ट्रेड कर रहा है। मूमेंटम ट्रेडर्स को आने वाले दिनों में इस स्टॉक पर करीबी नजर रखनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button