सीमांकन हेतु आरआई ने किसान से मांगी 50 हजार रिश्वत,वीडियो सामने आने पर कलेक्टर ने किया निलंबित

मन्दसौर:- मंदसौर जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सीतामऊ राजस्व निरीक्षक को रिश्वत के आरोपों में निलंबित किया है
जानकारी के अनुसार सीतामऊ तहसील के ग्राम गोपालपुरा निवासी किसान जगदीश ब्राह्मण ने सीतामऊ एसडीएम सुश्री शिवानी गर्ग को एक शिकायती आवेदन देते हुए तथा एक वीडियो प्रस्तुत करते हुए आरोप लगाया था कि सीतामऊ राजस्व निरीक्षक (आरआई)भरत देवड़ा ने उनसे सीमांकन करने के एवज में रिश्वत के 50 हजार रूपये की मांग की है शिकायतकर्ता के आवेदन के पश्चात एसडीएम शिवानी गर्ग द्वारा उक्त मामले में जांच कर कलेक्टर के समक्ष के पेश किए गए जांच प्रतिवेदन में भारत देवड़ा दोषी पाए गए जिंसके पश्चात कार्रवाई करते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने उन्हें निलंबित कर दिया है
आरआई भरत देवड़ा पहले भी अपनी कार्यप्रणाली से विवादित रहे हैं बताया जाता है की चंदवासा में एक पुराने प्रकरण में कृषक बद्री बंजारा से भी सीमांकन के एवज में रिश्वत ली थी जिस पर भी विवाद हुआ था तथा कयामपुर क्षेत्र में भी तहसीलदार के चार्ज में रहते हुए बाछड़ा समुदाय में विवाद हुआ था उस समय भी वह मामले में उनकी लापरवाही सामने आई थी!