Rohit Sharma अंग्रेजों की तरह कंगारुओं को भी तोड़फोड़ देंगे… पूर्व भारतीय कोच का बड़ा बयान

नई दिल्ली: फरवरी 2022 में रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद से भारत ने सिर्फ पांच टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से रोहित ने वास्तव में केवल दो में उनका नेतृत्व किया, जो पिछले साल फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ घर में ही खेला गया था। बाद में चोटों ने उन्हें जुलाई में इंग्लैंड में स्थगित पांचवें टेस्ट और दिसंबर में बांग्लादेश में दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर रखा। अब वह 9 फरवरी से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोर्चा संभालेंगे।
उन्होंने कहा- रोहित ने ओपनर के रूप में हर परिस्थिति में खुद को ढालने में महारत हासिल कर ली है। इंग्लैंड के खिलाफ हमने देखा कि उनकी कितनी शानदार सीरीज थी। उन्होंने हर गेंदबाज की खबर ली थी। अब मुझे विश्वास है कि उसी तरह का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भी करेंगे। उनके पास स्किल है। वह स्विंग के खिलाफ भी दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने यह इंग्लैंड में किया भी था।