खेल

धोनी के बाद रोहित की टीम बनेगी विश्व विजेता… ODI वर्ल्ड कप को लेकर धाकड़ खिलाड़ी की भविष्यवाणी

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वनडे विश्व कप जीता था। उस वक्त सचिन तेंदुलकर का सपना पूरा हुआ था। उसके बाद 2015 और 2019 में सेमीफाइनल में मेन इन ब्लू का सपना चकनाचूर हो गया था। आखिरी बार उसे इंग्लैंड में 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार मिली थी, जो धोनी के करियर का आखिरी वनडे भी था। अब भारत 2023 विश्व कप की मेजबानी करेगा और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए चैंपियन बनने का बेहतरीन मौका भी है।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स विश्व कप उठाने के लिए मेजबानों का समर्थन कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि भारत के पास अपने कैबिनेट में एक और ट्रॉफी जोड़ने का अच्छा मौका है। भारत से काफी लगाव रखने वाले जोंटी रोड्स की यह भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। दूसरी ओर, घर में जिस अंदाज में भारतीय टीम विपक्षियों को छका रही है उससे हर कोई उनकी भविष्यवाणी से सहमत भी होगा।

    उल्लेखनीय है कि रोहित की टीम मैच विजेता खिलाड़ियों से भरी हुई है। कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर जबरदस्त फॉर्म में हैं तो युवा शुभमन गिल और ईशान किशन ने भी खुद को साबित किया है। दूसरी ओर, उपकप्तान हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।

    तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, जबकि स्पिन में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे धुरंधर खिलाड़ियों की फौज भारत के पास है। टीम इंडिया का हर खिलाड़ी X फैक्टर साबित हो सकता है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की क्या हाल हो रही है यह किसी से छिपा नहीं है। इससे पहले न्यूजीलैंड, श्रीलंका और इंग्लैंड जैसी धाकड़ टीमों ने भी रोहित सेना के आगे घुटने टेके हैं।


    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button