खेल
दवाब में रोहित, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में क्या होगी टीम इंडिया की प्लानिंग

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार है। टीम ने पहले मैच को 12 रनों से अपने नाम किया था, लेकिन यह जीत आसान नहीं थी। 349 रन बनाने के बाद भी न्यूजीलैंड ने नीचे क्रम ने भारत की नाक में दम कर दिया था। वहीं कप्तान रोहित शर्मा भारत के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। यह भी टीम के लिए चिंता का विषय है।