टिकट पर बवाल:परशुराम को टिकट से श्यामलाल नाराज,पार्टी में अंतर कलह पर फूट-फूट कर रोए कांग्रेस प्रत्याशी सिसौदिया

मन्दसौर:- विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर टिकट वितरण के बाद कांग्रेस पार्टी में अंतर कलह शुरू हो गया है टिकट पर बवाल शुरू हो गया है मल्हारगढ़ विधानसभा से कांग्रेस ने परशुराम सिसोदिया को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है इसके बाद पार्टी में बगावत शुरू हो गई है मल्हारगढ विधानसभा से दावेदारी करने वाले श्यामलाल चौकचंद ने परशुराम के टिकट से नाराजगी जाहिर करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय ले लिया एवं वह कल नामांकन भी भरने जा रहे हैं इसके बाद आज कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए करने के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी परशुराम सिसोदिया का दर्द झलक उठा तथा वह कार्यकर्ताओं के सामने फूट-फूट कर रोने लगे!
टिकट को लेकर मल्हारगढ विधानसभा से परशुराम सिसोदिया एवं श्यामलाल जोकचंद प्रमुख रूप से दावेदारी कर रहे थे लेकिन पार्टी ने सिसोदिया पर भरोसा जताया।
कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के बाद श्यामलाल जोकचन्द ने बताया कि वह पार्टी द्वारा करवाए गए सर्वे में फिट बैठ रहे थे। लेकिन ऐन वक्त पर पार्टी ने परशुराम सिसोदिया को टिकट दे दिया। उन्होंने बताया कि बताया कि मैं पार्टी के निर्णय से व्यथित हूं और क्षेत्र की जनता मेरे साथ है इधर कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी परशुराम सिसोदिया चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कार्यकर्ता के सामने लगे फूट फूट कर रोने लगे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कुछ प्रत्याशियों के नाम पर कांग्रेस पार्टी पुनर्विचार कर सकती है तथा टिकट भी बदल सकती है । जोकचन्द ने बताया कि पार्टी अगर पुनर्विचार नहीं करती है तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे!