कहा- मैं चाहता हूं… आप मेरा रिकॉर्ड तोड़े, Virat Kohli के 49वें शतक पर सामने आया मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar का रिएक्शन

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने बर्थडे पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। यह विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का 49वां शतक रहा। इस शतक के साथ ही विराट ने वनडे क्रिकेट में महान सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 49वें शतक की बराबरी कर ली हैं।
इस कड़ी में सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को उनके 49वें शतक पर बधाई दी और एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर किंग कोहली के लिए खास अंदाज में उन्हें बधाई दी।
Sachin Tendulkar ने Virat Kohli को उनके 49वें शतक की बराबरी करने पर दी बधाई
दरअसल, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को 49वां शतक जड़ने पर बधाई दी। उन्होंने कोहली को इस दौरान सिर्फ उनके रिकॉर्ड की बराबरी करने को लेकर बधाई नहीं दी, बल्कि यह भी दुआ करी कि वह जल्द ही उनका विश्व रिकॉर्ड तोड़ देंग। सचिन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि अच्छा खेला विराट। मुझे 49 से 50 तक जाने में 365 दिन लगे थे। मुझे उम्मीद है कि आप अगले कुछ दिनों में 49 से 50 तक जाएंगे और जल्द ही मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बधाई हो आपको।
बता दें कि विराट कोहली ने 2023 विश्व कप में अपना दूसरा शतक जड़ा। इससे पहले वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन पर आउट हो गए थे। उसके बाद लग रहा था कि श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली अपना रिकॉर्ड 49वां शतक जड़ देंगे, लेकिन इस बार वह 12 रन से चूक गए, लेकिन आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने यह उपलब्धि हासिल किया।
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को दिया 327 रन का टारगेट
भारतीय टीम ने विराट कोहली की नाबाद शतकीय पारी के दम पर साउथ अफ्रीका को 327 रन का लक्ष्य दिया। विराट कोहली ने 101 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। श्रेयस अय्यर ने 87 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 शतक शामिल रहे।