मुख्य समाचार

Tiger Vs Pathaan में एक-दूसरे से भिड़ेंगे सलमान और शाहरुख खान, जनवरी 2024 से शुरू होगी नई फिल्म की शूटिंग

सलमान खान जब शाहरुख खान की ‘पठान’ में नजर आए थे, तो सिनेमाघरों के साथ-साथ फैन्स के बीच भी तहलका मच गया था। दोनों के तगड़े एक्शन सीक्वेंस ने गदर काट दिया था। तभी से फैन्स ‘टाइगर 3’ का बेसब्री से इंतजार करने लगे क्योंकि इसमें शाहरुख खान का कैमियो है, जिसकी शूटिंग किंग खान अप्रैल 2023 से शुरू करेंगे। इसी बीच खबर है कि अब यशराज फिल्म्स अपने स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ की प्लानिंग कर रहा है। शाहरुख और सलमान जनवरी 2024 में इसकी शूटिंग करेंगे।

Tiger Vs Pathaan से पहले 10 नवंबर 2022 को ‘टाइगर 3’ रिलीज होगी, जिसमें Shah Rukh Khan का लंबा कैमियो है। इसमें Salman Khan और शाहरुख के बीच जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस होगा, जिसके लिए मेकर्स मुंबई में तगड़ा सेट बनवा रहे हैं। इसी सेट पर सलमान और शाहरुख ‘टाइगर 3’ का एक्शन सीक्वेंस शूट करेंगे। इस फिल्म की रिलीज के बाद दोनों स्टार्स ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के शूट में जुट जाएंगे।

सलमान-शाहरुख का तगड़ा फेस-ऑफ

‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘टाइगर वर्सेज पठान’ में शाहरुख और सलमान के बीच ऐसा खतरनाक फेस-ऑफ होगा, जिसकी दर्शक भी कल्पना नहीं कर सकते। फिल्म की प्लानिंग और तैयारी बड़े स्तर पर चल रही है, लेकिन मेकर्स इसे लेकर अभी चुप हैं और कुछ नहीं बता रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यशराज फिल्म्स चाहता है कि वह ‘टाइगर वर्सेज पठान’ की अनाउंसमेंट भव्य अंदाज में करे। एक सोर्स ने बताया कि शाहरुख और सलमान इसकी जनवरी 2024 में शूटिंग शुरू करेंगे। आदित्य चोपड़ा इस फिल्म से जुड़ी हर डीटेल को सीक्रेट रख रहे हैं।

बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म

कहा जा रहा है कि ‘टाइगर वर्सेज पठान’ बॉलीवुड के इतिहास में बनी सबसे बड़ी फिल्म होगी, जिसमें बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स होंगे। आदित्य चोपड़ा की चाहत है कि वह स्पाई यूनिवर्स को देश का सबसे बड़ा मूवी यूनिवर्स बनाएं। इस यूनिवर्स की अब तक की जो भी फिल्में आई हैं, वो ब्लॉकबस्टर रही हैं। फिर चाहे ‘एक था टाइगर’ हो, ‘टाइगर जिंदा है’ हो या फिर ‘वॉर’ और अब ‘पठान’। अब मेकर्स की नजर ‘टाइगर 3’ और ‘टाइगर वर्सेज पठान’ पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button