मुख्य समाचार

राजकुमार संतोषी की इस महात्मा गांधी वाली कहानी में बड़ा ट्विस्ट है, नाथूराम गोडसे हैं आमने-सामने

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक राजकुमार संतोषी की अपकमिंग फिल्म ‘गांधी-गोडसे: एक युद्ध’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जहां इस फिल्म से संतोषी करीब 9 साल बाद निर्देशन की फील्ड में उतरे हैं वहीं इस बार वह महात्मा गांधी की वह फिल्म लेकर हाजिर हो रहे हैं जिसमें नाथूराम गोडसे के विचारों को भी जगह दी गई है। इस फिल्म में महात्मा गांधी और गोडसे के अलग-अलग विचारों को खुलकर दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि आखिर क्यों गोडसे ने महात्मा गांधी को मारने की ठान ली थी।

फिल्म की कहानी गांधी और गोडसे दोनों की

फिल्म ‘गांधी-गोडसे एक युद्ध’ इसी महीने की 26 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में गांधी और गोडसे के विपरीत विचारधाराओं को आपस में टकराते दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी असगर वजाहत और राजकुमार संतोषी ने लिखी है। इस फिल्म को मनीला संतोषी ने प्रड्यूस किया है।

    दोनों एक-दूसरे के हैं आमने-सामने

    अब तक जितनी फिल्में आई हैं उनमें गांधी की ही कहानी दिखाी गई है, लेकिन इस बार मामला अलग है। जिस गांधी और गोडसे के बीच विचारों की लड़ाई की हमेशा से चर्चा रही है, इस फिल्म में दोनों को एक-दूसरे के आमने-सामने दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर में गांधी पर हमला करने के बाद गोडसे को जेल के सजा और फिर वहीं उनसे मुलाकात का किस्सा भी दिखाया गया है।

    गांधी के रोल में दीपक अंतानी

    महात्मा गांधी के रोल में इस फिल्म में गुजराती फिल्म डायरेक्टर और एक्टर दीपक अंतानी हैं और गोडसे की भूमिका निभाई है चिन्मय मंडलेकर ने। इससे पहले संतोषी की आखिरी फिल्म साल 2013 में ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ में आई थी।

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button