उत्तर प्रदेशक्राइम
Banda- में सक्रिय बालू चोरों ने मारा फावड़ा/कुल्हाड़ी,दौरान इलाज किसान की मौत।
पप्पू विधायक,भूरा छोटा भैया, राकेश नाम के बालू चोरों पर हत्या का आरोप

अवैध खनन पर शहर कोतवाल चौकी इंचार्ज पर लगाए मिली भगत के आरोप:- परिजन।
यह गैंग पहले भी एक अधिकारी/ पत्रकारों को कर चुका है बेइज्जत
बांदा- एक माह पूर्व छाबीतालाब क्योटरा पहाड़ निवासी चुनुबाद निषाद के भूमधरी खेत से हरी फसल सहित बालू के अवैध खनन पर कुछ दिन पूर्व बालू निकालने को लेकर केन नदी के शंकर घाट के समीप टंकी घाट पर किसान को पीट कर किया था मरणासन्न,परिजनों के द्वाराज़िला चिकित्सालय में भर्ती कर, दौरान इलाज बेहतर इलाज हेतु रिफर किया गया कानपुर। किसान ने इलाज के दौरान कानपुर में तोड़ा दम।
परिजनों ने पुलिस पर लगाया अवैध बालू खनन पर मिली भगत का आरोप पप्पू विधायक व गैंग पर पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे। पुलिस ने पंचनामा भर भेजा शव विच्छेदन हेतु दुर्गावती राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा।