खेल

संजू सैमसन ने जीता दिल, लास्ट बॉल डिफेंड किया ताकि सेंचुरी बना जाए यशस्वी जायसवाल, फिर क्या हुआ?

कोलकाता: राजस्थान रॉयल्स गुरुवार 11 मई की रात ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइटराइडर्स को नौ विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 में जगह बना ली। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंदों में टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। वह 47 गेंदों पर 98 बनाकर नाबाद लौटे। जायसवाल अपने दूसरे आईपीएल शतक से सिर्फ इसलिए चूक गए क्योंकि जब जीत के लिए तीन रन की जरूरत थी तो बाएं हाथ का यह बल्लेबाज 94 रन पर खेल रहा था। ऐसे में वह जरूरी छक्का नहीं लगा पाए पर चौका मारने के बाद उनके चेहरे पर मैच फिनिश करने की खुशी साफ देखी जा सकती थी।


मैच के दौरान एक लम्हा ऐसा भी आया जब यशस्वी जायसवाल को शतक पूरा करने के लिए कप्तान संजू सैमसन फुल सपोर्ट में नजर आए। 13वें ओवर में जब जीत के लिए सिर्फ तीन रन की जरूरत थी, तब केकेआर के स्पिनर सुयश शर्मा ने लेग स्टंप के बाहर गेंद फेंकी, लेकिन संजू सैमसन किसी तरह उस पर बल्ला डालकर डिफेंड करने में कामयाब रहे फिर उन्होंने जायसवाल को अगले ओवर की पहली गेंद पर छक्का मारने का इशारा किया। युवा खिलाड़ी हालांकि छक्के की जगह चौका ही मार पाया और दो रन से अपने शतक से चूक गया।

IPL सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले अनकैप्ड प्लेयर

  • 616- शॉन मार्श, 2008
  • 575*- यशस्वी जायसवाल, 2023
  • 516- ईशान किशन, 2020
  • 512- सूर्यकुमार यादव, 2018
  • 480- सूर्यकुमार यादव, 2020


यशस्वी की दिल खोलकर तारीफ
रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, ‘मुझे कुछ नहीं करना था। बस स्ट्राइक रोटेट करके उसकी बल्लेबाजी देख रहा था, उसे पावरप्ले पसंद है और खुशी है कि उसने इतना शानदार खेला। टीम का माहौल बहुत अच्छा है और आज जोस बटलर ने जायसवाल के लिए अपना विकेट गंवा दिया। इसी से पता चलता है कि कैसा माहौल है।’

चहल लीजैंड हैं
इस मैच में युजवेंद्र चहल ने चार शिकार किए। इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इस पर चहल कहते हैं, ‘अब चहल को लीजैंड कहना चाहिए। हम खुशकिस्मत हैं कि वह हमारी टीम में है। उसे बस बिना कुछ कहे गेंद सौंप दो और वह अपेक्षाओं पर खरा उतरता है। हमें दो और क्वार्टर फाइनल खेलने हैं। दबाव हमेशा रहता है क्योंकि हर मैच क्वार्टर फाइनल की तरह है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button