वजन कम करने में जुटे रोहित शर्मा, वनडे सीरीज से पहले जिम में बहाते दिखे पसीना

मुंबई: खराब फिटनेस के लिए बदनाम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जिम में पसीना बहा रहे हैं। बीते कुछ साल से हिटमैन लगातार इंजर्ड होते रहे हैं। बढ़ता वजन भी उनके खेल में बाधा बनता आया है, ऐसे में रोहित नए चैलेंज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारियां कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत 10 जनवरी से गुवाहाटी में होगी। रोहित ने एक्सरसाइज का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस दौरान वह मिक्स वेट और मशीनों का इस्तेमाल किया।
रोहित ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। पहले वनडे में स्लिप में फील्डिंग के दौरान उनका अंगूठा चोटिल हो गया था, जिसके बाद वह टेस्ट सीरीज समेत पूरे दौरे से ही बाहर हो गए थे। वैसे भी साल 2022 हिटमैन के लिए काफी अच्छा नहीं रहा था। पिछले साल 40 पारियों में उन्होंने 995 रन बनाए, ये रन 27.63 के औसत से आए, जिसमें छह अर्द्धशतक शामिल हैं। 2012 के बाद पहली बार उन्होंने पूरे एक साल तक अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगाया।
सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को बारसापारा के एसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछली बार 2018 में खेले गए एकदिवसीय मैच में कोहली की अगुवाई में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत ने रोहित और कोहली दोनों के शतकों के साथ 323 रन का सफलतापूर्वक पीछा किया।